गांव में हैंडपंप नहीं है, लोग कुआ से पानी पीते हैं, कृपया मदद करें

कांतिनगर, पंचायत कटुमाला, मंडल लक्ष्मी देवपल्ली, जिला भद्रादि कोठागुडे तेलंगाना से माड़वी गंगा जी बता रहे हैं उनके गांव में 37 परिवार हैं, जहां रोड की बहुत समस्या है। उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है। कुआ से पानी पीते वहां उनका राशन कार्ड वोटर आईडी भी बन चुका है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन पत्र दिए है। सचिव सरपंच बोल रहे हैं फॉरेस्ट वाले माना कर रहे हैं। क्यूंकि जगल के अंदर में बसे हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए अधिकारियों का नंबर पर बात कर के गांव में रोड बनवाने में मदद करें। फॉरेस्ट विभाग@9440810085, dfdhari@Gmail.com
MDEO@8790774183, संपर्क नंबर@9989103594.

Posted on: Nov 01, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO KOTHAGUDEM LAXMIDEVPALLI PROBLEM RADIO TELANGANA VALASA WATER

गाँव के 26 परिवारों को जमीन का पट्टा नहीं मिला है....कृपया मदद करें

ग्राम-गंगा मताली, पंचायत-गट्टूमाला, मंडल-कोठागुड़ेम, जिला-भद्रादी कोठागुड़ेम (तेलंगाना) से रवि बता रहे हैं, उनके गांव में 26 घर है, वहां लोग को जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं, इसके लिये उन्होंने सचिव सरपंच को बताया है लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें। तहसीलदार@9392919730, फॉरिस्ट विभाग@9440810085. संपर्क नंबर@7067248313.——————————————————————————————————————Ravi is telling from Village-Ganga Matali, Panchayat-Gattumala, Mandal-Kothagudem, District-Bhadradi, Kothagudem (Telangana), there are 26 houses in his village, people have not got the land lease there, for this he told the Secretary Sarpanch But till now the lease has not been received, so they are appealing to the colleagues of CGNet for help, to help solve the problem by talking on the given number. Tehsildar@9392919730, Forest Department@9440810085. Contact no.@7067248313.——————————————————————————————————————-

ग्राम-गंगा मताली, पंचायत-गट्टूमाला, मंडल-कोठागुड़ेम, जिला-भद्रादी कोठागुड़ेम (तेलंगाना) से रवि बता रहे हैं, उनके गांव में 26 घर है, वहां लोग को जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं, इसके लिये उन्होंने सचिव सरपंच को बताया है लेकिन अभी तक पट्टा नहीं मिला है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें। तहसीलदार@9392919730, फॉरिस्ट विभाग@9440810085. संपर्क नंबर@7067248313.
graam-ganga mataalee, panchaayat-gattoomaala, mandal-kothaagudem, jila-bhadraadee kothaagudem (telangaana) se ravi bata rahe hain, unake gaanv mein 26 ghar hai, vahaan log ko jameen ka patta nahin mila hain, isake liye unhonne sachiv sarapanch ko bataaya hai lekin abhee tak patta nahin mila hai, isaliye ve seejeenet ke saathiyon se madad kee apeel kar rahe hain ki diye nambar par baat kar samasya ka samaadhaan karaane mein madad karen. tahaseeladaar@9392919730, phorist vibhaag@9440810085. sampark nambar@7067248313.
గ్రామం-గంగా మాతలి, పంచాయతీ-గట్టుమల, మండలం-కొత్తగూడెం, జిల్లా-భద్రాది, కొత్తగూడెం (తెలంగాణ)కి చెందిన రవి మాట్లాడుతూ.. తన గ్రామంలో 26 ఇళ్లు ఉన్నాయని, అక్కడ భూమికి లీజు ఇవ్వలేదని, దీని కోసం సర్పంచ్‌ కార్యదర్శికి తెలిపారు. కానీ ఇప్పటి వరకు లీజు అందలేదని, కాబట్టి వారు ఇచ్చిన నంబర్‌లో మాట్లాడి సమస్యను పరిష్కరించడంలో సహాయం కోసం సహాయం కోసం CGNet సహచరులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నారు. తహసీల్దార్@9392919730, అటవీ శాఖ@9440810085. కాంటాక్ట్ నెం.@7067248313.

Posted on: Nov 01, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO KOTHAGUDEM LAND PROBLEM RADIO TELANGANA VALASA

हमारे गाँव के हैण्डपम्प से खारा पानी निकलता है, पीने योग्य नहीं है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है...

ग्राम-पातगंगाराम (वागोड्डू गुम्पू) पंचायत-जगन्नाथपुरम, ब्लाक-मुलकलपल्लि, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से लक्ष्मण बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है, गाँव में एक ही हैण्डपम्प है उसमे भी खारा पानी निकलता है, पीने योग्य पानी नहीं है, गाँव में 23 परिवार है,कई बार अधिकारियों के पास आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बार कर पीने योग्य पानी की व्यवस्था करने में मदद करें :
संपर्क@7680879053, सरपंच@8948572275, MRO@7995571862,PO@9490957005. (170301) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA LAKSHMAN WATER PROBLEM

हमारें गाँव में बिजली नहीं है,रात के समय सोलर लाइट का उयपोग करते हैं, शिकायत करने पर सुनते नहीं...

ग्राम-कोमरमभीम नगरम पंचायत, ब्लाक-मुलकलपल्ली,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडकम मुकेश बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली नहीं है,सोलर लाइट का उपयोग करते हैं,15 साल से यहाँ रह रहे हैं, इस विषय पर अधिकारियों के पास आवेदन किये 3-4 साल पहले अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ अधिकारीयो कहना है कि सर्वे नहीं हुआ इसलिए बिजली नहीं आया, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके बिजली लगवाने का प्रयास करें : संपर्क@9701074428, सरपंच@9346779472, MRO@7995571862, PO@9490957005. (170295) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA ELECTRICITY PROBLEM MADAKAM MUKESH

लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, राशन नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-चापरालपल्ली, ब्लाक-बूरगंपॉड, जिला-कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से पद्दम रामु कोया गोंडी में बता रहे है कि राशन की समस्या है लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, हर चीज के लिए दिक्कत हो रही है,कही भी नहीं जा सकते है,दो माह का राशन मिला, राशन के आलावा के दूसरा सामान तेल नमक मिर्च नहीं मिला अब राशन भी ख़तम हो गया है ये समस्या पहले भी रिकॉर्ड किये थे लेकिन समाधान नहीं हुआ इसलिए फिर मदद चाहते है कि राशन और तेल नमक मिर्च मिल जाए तो अच्छा होगा | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है : संपर्क@9963812749, MRO@9701346978. (170248) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA PADDAM RAMU RATION PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download