गांव में पानी की समस्या है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बेगा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चमारा राम मोहरे उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है| उनके पारा में एक हैण्डपंप हैं परन्तु लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता है| वर्तमान में कुआँ से पानी पीते हैं| इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को आवेदन कियें हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ इसलियें सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: 9406430857, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR BEGA CG CHAMARA RAM LOHANDIGUDA PROBLEM WATER

हमारे गाँव में रोड की समस्या है आने जाने में दिक्कत होती है…मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-देवगांव, ब्लाक-चित्रकूट, जिला-कानपुर (छत्तीसगढ़) से बेगनाथ राय बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है, 10 किलोमीटर रोड नहीं बना है, जिससे आने जाने में दिक्कत होती है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास आवेदन किया लेकिन इस पर कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबर पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे: सरपंच@9304644917, सम्पर्क नंबर@9911935045.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: BEGNATH RAY CG KANPUR PROBLEM ROAD

गांव में किसी को गैस सिलेंडर नहीं मिला है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-बेगा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चमारा राम मोहरे बता रहे उनके गांव में किसी को गैस सिलेंडर नहीं मिला हैं, नहीं होने के कारण खाना बनाने में समस्या होती है| इसके लिए कई बार फार्म भरे और कई जगह शिकायत भी कियें लेकिन अभी तक मुफ्त गैस सिलेंडर योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाया, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं गैस सिलेंडर दिलाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9406430857, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 21, 2021. Tags: BASTAR BEGA CG CHAMARA GAS CYLINDEY LOHANDIGUDA PROBLEM RAM

आदिवासी गरीब बच्चे व बेसहारों का मदद करने में बहुत अच्छा लगता है...

नगर पंचायत-भामरागड जिला गडचिरोली (महाराष्ट्र) के निवासी शब्बर बेग अनवर बेग मुग़ल जी बता रहें है कि मैं 2004 से आदिवासी समाज सेवा का काम करता आया हूँ और आगे भी करता रहूँगा|आदिवासी गरीब बच्चे व बेसहारों का मदद करने में बहुत अच्छा लगता है |इनके परिवार के लोग इनके सराहनी कार्य से बहुत खुश है इनके कार्य से इनके परिवार वालों को भी बहुत सम्मान मिलता हैसमाज के लिए शासन प्रशासन व खेती बाड़ी से लेकर हर तरह की मदद करता हूँ इनका एक छोटा सा किराना जनरल स्टोर है,और कुछ खेती बाड़ी है|संपर्क @7588056449

Posted on: May 29, 2020. Tags: SABBARBEG ANWARBEG MUGAL BHAMRAGAD GADCHIROLI MH EDUCATION SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन के कारण घर में राशन नहीं है, बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

साजिया बेगम बरेली की रहने वाली है | अभी वो लोग अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा अलब्रजपुर में रहते है, उनके परिवार में 6 लोग है | लॉकडाउन के कारण राशन की बहुत समस्या हो रही है | रोजा चल रहा है उसके चलते बच्चो को खाना खिलाने में बहुत समस्या हो रही है | राशन नहीं है इसलिए समय पर बच्चो को खाना भी नहीं खिला पा रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@7464903957. (167747)

Posted on: May 19, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NOIDA UP SAJIYA BEGAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download