हमारे गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है| कौआनार से लेकर किलेपाल तक नहीं बना है| लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है| कोई बीमार पड़ जाने से एमुलेंश गांव तक नहीं आ पाती है| इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बन पाया है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दिए गए नंबर पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407638531, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Nov 21, 2021. Tags: BASTANAR BASTR BUDHRAM MUCHAKI CG CHHOTE KILEPAL PROBLEM ROAD

हमारें गांव में शौचालय अधूरा पड़ा है अधिकारी आवेदन पर ध्यान नहीं देते-

ग्राम -नारायण पाल, ब्लॉक-बस्तर, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से बुधरू बघेल शौचालय की समस्या बता रहे हैं, ख़ासकर रात में ज़्यादा दिक्कत होती है सरपंच- सचिव द्वारा गांव में लगभग बहुत से घरों में शौचालय बनाया गया था लेकिन उनलोग लोगों का अच्छे तरीके से नहीं बनाया गया है जो कि अभी टूट गया है, जिसका कोई उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, कुछ लोगों का ही शौचालय उपयोग में आ रहा है| सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है कि, शौचालय बनवाने में मदद करे. कृपया फ़ोन दिए गयें नम्बरों पर फ़ोन से बात करे, ताकि समस्या का हल हो सके. संपर्क नंबर@9301476294, सरपंच@6266153369…(181845) GT

Posted on: Oct 20, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM BASTRA BUDHRU BAGHEL GUHAR TOILET

बेन्जापारा ग्राम पंचायत सडरा बोदेनार में खेतों में रसायनिक खाद का उपयोग नहीं करते ...

गाँव बेन्जापारा, ग्राम पंचायत-सडराबोदेनार, विकास खण्ड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से कामेश्वर कोवासी बता रहे हैं, हम लोग खेत में खाद नही डालते है वनस्पति ऊपर से गिरता हैं, होई गिरकर सड़ जाता हैं, और वह खाद बन जाता है मेरे पास 15 एकड़ जमीन है उसमे केवल धान लगाते हैं, कभी कबर तिल कोसरा आदि फसल लगाते है खेत में गाँव के लोग खाद का उपयोग नहीं करते हैं, हमारे गाँव में खेत में धान उपयोग करते हैं, और गाँव में कोसरा ,तिल,अरवा आदि फसल उगाते है और खाते भी है गाँव के लोग बाजार ले जाते हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6266004115.

Posted on: Aug 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTR CHEMICAL SHOULDNOT SUBSTANCES

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से केशवलाल बता रहे हैं कि उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है 5 किलोमीटर दूर मेन रोड तक नहीं बना है, लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, इसके लिए उन्होंने ब्लाक में आवेदन दियें हैं लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुई है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दियें गयें नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@9479224467, सचिव@9407749414, CEO@8889251366,
कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Aug 06, 2021. Tags: BASTRA PROBLEM GUHAR KESHWALAL LOHANDIGUDA ROAD

स्कूल भवन की स्थति जर्जर, शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं, कृपया मदद करे...

ग्राम-माढ़पखांजूर, विकास खण्ड-कोईलीबेड़ा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से लालसराम पद्दा जो कि प्राथमिक शाला (उलिया) के शिक्षक बता रहे है कि, स्कूल भवन की स्थति बहुत ख़राब है अति जर्जर है| यह समस्या पिछले 3 वर्षो से है जबकि इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को लिखित में कई बार आवेदन भी दिया है. इंजीनियर से भी मिला जर्जर स्थति वाला स्कूल भवन का फ़ोटो भी खींचा परन्तु अभी तक निराकरण कुछ भी नहीं. फ़िलहाल स्कूल पंचायत भवन में संचालित हो रहीं है, अस्थाई रूप से स्कूल में कुल 60 बच्चें है, जिनको परेशानी का सामना करना पड़ता है|बारिश के दिनों में ज्यादा समस्या होती है, कृपया स्कूल भवन बनवाने में मदद करे.

Posted on: Nov 15, 2019. Tags: RAJU RANA SONG UTTAR BASTR CG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download