मत निकल, मत निकल, मत निकल...कविता-

मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार महान कवि डॉ. हरिवंशराय बच्चन की कविता “मत निकल, मत निकल, मत निकल” सुना रहे हैं:
शत्रु ये अदृश्य है, विनाश इसका लक्ष्य है-
कर न भूल, तू जरा भी ना फिसल-
मत निकल, मत निकल, मत निकल-
हिला रखा है विश्व को, रुला रखा है विश्व को-
फूंक कर बढ़ा कदम, जरा संभल-
मत निकल, मत निकल, मत निकल-
उठा जो एक गलत कदम, कितनों का घुटेगा दम-
तेरी जरा सी भूल से, देश जाएगा दहल-
मत निकल, मत निकल, मत निकल-
संतुलित व्यवहार कर, बन्द तू किवाड़ कर-
घर में बैठ, इतना भी तू ना मचल-
मत निकल, मत निकल, मत निकल...

Posted on: Apr 16, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR POEM SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

प्रभु शांति का वाद बना दो मुझे...गीत-

मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे हैं:
प्रभु शांति का वाद बना दो मुझे-
होती रफ़्तार माहाकर उसमे-
हो हमला तो क्षमा करू मै-
हो जहाँ पे अभेद करूं-
हो जहाँ भूल मै सत्य करूं-
प्रभु शांति का वाद बना दो मुझे...

Posted on: Apr 15, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

भारतीय संविधान के शिल्पकार डाॅ० भीमराव अम्बेडकर...

डाॅ० भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ, डाॅ० भीमराव अंबेडकर विश्व स्तर के भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजशास्त्री, मानवविज्ञानी, संविधानविद्द, लेखक, दार्शनिक, इतिहासकार, धर्मशास्त्री, वकिल, विचारक, शिक्षाविद् प्रोफेसर, पत्रकार, बोधिसत्व, क्रांतिकारी, समाजसुधारक भाषाविद्द, स्वतंत्रता सेनानी, बौद्ध धर्म के पुनरुत्थानवादी आंदोलनकारी एवं दलित शोषित नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे और भारतीय संवीधान के शिल्पकार डाॅ० अम्बेडकर बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय है जिसका मराठी में
अर्थ पिता होता हैं. भारत देश से सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, कानून आदि क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान रहें हैं इसलिये डाॅ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता हैं| बाबा साहेब भारतीय सर्वेक्षण में 100 भारतीय में पहले सबसे महानतम् भारतीय दी ग्रेटेस्ट
इंडियन घोषित हुए|

Posted on: Apr 14, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

आज के समय में बीमारी से बचने के लिये सावधानियां और उपाय...

मालीघाट, मुज़फ्फापुर, बिहार से सुनील कुमार कोरोना के संबंध में डॉ. विनोद जो AIIMS से हैं उनके द्वारा दी गयी सावधानी को बता रहे हैं:
सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें
1 कोई भी खाली पेट न रहे
2 उपवास न करें
3 रोज एक घंटे धूप लें
4 AC का प्रयोग न करें
5 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें
6 सरसों का तेल नाक में लगाएं
7 घर में कपूर वह गूगल जलाएं
आप सुरक्षित रहे । घर पर रहे i
8 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में पकते हुए डालें..
9 रात को दही ना खायें
10 बच्चों को और खुद भी रात को एक एक कप हल्दी डाल कर दूध पिएं
11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं
12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें
13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं
14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं
15 आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार , मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।
यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो कृप्या करके ये सब अपनाइए।
हाथ जोड़ कर प्रार्थना है आप
दूध में हल्दी डालकर उपयोग कर इम्यूनिटी बढ़ाये और बिमारी को दूर भगाये|

Posted on: Apr 12, 2020. Tags: BIHAR CORONA MUZAFFARPUR SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

एक ताबीज...कहानी-

मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार महात्मा गांधी की बात “एक ताबीज” कहानी सुना रहे हैं :
मै आपको एक ताबीज देता हूँ, जब आप कभी दुविधा में हो या अपना स्वार्थ प्रबल होता दिखाई देता हो तो यह नुस्खा आजमाकर देखिये, अपने आँखों के सामने एक गरीब और असहाय व्यक्ति को लाईये जिसे आप जानते हैं, और सोचिये कि क्या आपकी करनी उसके किसी काम आयेगी, उसे क्या लाभ होगा इस तरह से आपका स्वार्थ ख़त्म हो जायेगा|

Posted on: Apr 10, 2020. Tags: BIHAR MUZAFFARPUR SONG STORY SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download