एक ताबीज...कहानी-
मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार महात्मा गांधी की बात “एक ताबीज” कहानी सुना रहे हैं :
मै आपको एक ताबीज देता हूँ, जब आप कभी दुविधा में हो या अपना स्वार्थ प्रबल होता दिखाई देता हो तो यह नुस्खा आजमाकर देखिये, अपने आँखों के सामने एक गरीब और असहाय व्यक्ति को लाईये जिसे आप जानते हैं, और सोचिये कि क्या आपकी करनी उसके किसी काम आयेगी, उसे क्या लाभ होगा इस तरह से आपका स्वार्थ ख़त्म हो जायेगा|