पुल नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-काटाकांदा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पार्वती मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, दिए गयें नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@758776281, सरपंच@6268628848, सचिव@9479020037.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA KATAKANDA PARWATI MUCHAKI PROBLEM

कोसरा, जोंदरा, तिल आदि फसल करते हैं

ग्राम पंचायत-कोड़ेनार 01, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से हिड्मो बता रहे हैं, महिलायें हल चलाते है, और फसल करते है| धान, कोसरा, जोंदरा, तिल आदि रसायनिक का उपयोग नहीं करते हैं अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@6261165147.

Posted on: Jul 15, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA FASAL HIDAMA KI STORY

तोर बिना राजा मै कैसे जियों न...छत्तीसगढ़ी गीत-

ग्राम-रनहा, जिला-जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से पिंकी जायसवाल एक गीत सुना रही हैं, जिसके बोल है, “तोर बिना राजा मै कैसे जियों न” | अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Jun 21, 2022. Tags: CG JANJGIR CHAMPA PINKI JAYASWAL SONG

पीड़ितों का रजिस्टर: आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे,

ग्राम पंचायत-करमरी, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से सेरम पिता-धनिराम बता रहे हैं कि वे नक्सल पीड़ित हैं| उनके पिताजी नक्सली संगठन में काम करते थे| उनके आत्मसमर्पण के बाद नक्सलीयों ने परेशान करने लगे| इस कारण उन्होंने अपने मूल गाँव को छोड़कर दूसरे जगह आकर बस गए| पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में थोड़ी सी जमीन व राशन कार्ड के अलावा उनको कुछ नहीं मिला है| अब उनके पिताजी की मृत्यु हो चुकी है और घर में कमाने वाले नहीं हैं| उनकी मांग हैं कि परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए| अधिक जानकारी के लिए| संपर्क नंबर@6267228867.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : 2013 में नक्सलियों ने मुखबिर घोषित कर के जान से मार दियें...

सुखराम नुरेटी, पिता बकसु नुरेटी ग्राम-कान्हागांव,जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पिता जी को 2013 में नक्सलियों ने मुखबिर घोषित कर के जान से मार दियें| वर्तमान में गुडरीपारा में रहते हैं, उनके पिता जी के घटना के बाद उन्हें सरकार के तरफ से कोई मदद नही मिला है| मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646849553.

Posted on: Jun 18, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download