मिलजुल के बाधाओं को पार करो...गीत-

वीरेंद्र गंधर्व राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से दिव्यागों के लिए एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं
दिव्यांगता चुनौती है स्वीकार करो, मिलजुल के बाधाओं को पार करो-
एक दूजे का सदा सत्कार करो मिलजुल के बाधाओं को पार करो-
एकता में बाल है ये सदा याद रहे सच्ची लग्न हौसला साथ रहे-
साथियों की टोली एक तैयार करो मिलजुल के बाधाओं को पार करो-
आगे बड़ों और औरों को बदने दो उनको भी आसमान पर चढ़ने दो-
प्रेरणा देनी है लेनी है संघर्ष अपनी तो पुश्तैनी है मिलजुल के बाधाओं को पार करो...
संपर्क नंबर@8962001946.

Posted on: Jan 11, 2022. Tags: CG RAJNANDGAON SONG VIRENDRA GANDHARV

हमारे गांव में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं

ग्राम पंचायत-बारसूर, ब्लाक-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुधारू राम मंडावी बता रहे उनके पारा में 1 हैंडपंप हैं, उसमे पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पाता हैं, गर्मी के दिनों में बहुत दिक्कत होती हैं 2 घंटा इन्तजार करना पड़ता हैं, पहलें नगर पंचायत से पानी आता था अभी बंद कर दियें हैं, इसके उन्होनें कई बार बोल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ हैं, इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407966201.

Posted on: Dec 29, 2021. Tags: CG NARAYANAPUR PROBLEM SUDHARURAAM MANDAVI WATER

वनांचल स्वर: फसल काटने के बाद देवी-देवताओं की पूजा होती है...

ग्राम-धनेली कन्हार, तहसील- कोरर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से समधार नरेटी (ग्राम पटेल) बता रहे हैं कि गांवों में देवी-देवता की पूजा कैसे होती है और उसका जंगल से क्या रिश्ता है। नई फसल की आने के बाद देवी-देवताओं की पूजा होती है। विधिवत ढंग से पूजा करने के बाद वह लोग खाना खाते हैं। पूजा के लिए वह चावल, चीनी और दूध की खीर पकाकर भगवान को चढ़ाते हैं। सभी लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं।

Posted on: Dec 15, 2021. Tags: CG KANKER SAMDHAR NARETI VANANCHAL SWARA

माँ को विधवा पेंशन नही मिल रहा है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं उनके माँ को विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8319895184, सरपंच@9407911612.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHARAM CG HALWA LOHARAPARA PENSION PROBLEM

स्वास्थ्य स्वर: हड्डी टूट जाने पर जड़ी बूटी के माध्यम से इलाज करते हैं...

ग्राम-पंचायत, पोलंग, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से सोनादर बता रहे हैं कि वे हड्डी टूट जाने पर जड़ी के माध्यम से दवाई देते हैं| ये जड़ी जंगल में पाया जाता है, इसकी पत्ति प्याज के पत्ति से मिलती-जुलती है| ये अब तक 100-150 लोगो को जड़ी बूटी के माध्यम से इलाज करके उन्हें ठीक कर चुके हैं| इसकी पत्ति का लेप करके बाँध दिया जाता है | लगभग 1 महीना बाद आराम मिल जाता है| हड्डी टूट जाने पर इनसे रोगी संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नम्बर@9575923282.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: CG HEALTH DEPARTMENT KONDAGANW POLANG SONADHAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download