नाली निर्माण में काम किये थे, उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं गांव में नाली निर्माण में काम किये थे| उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इसके लिए सचिव सरपंच को कई बार बोल चुके लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260208299, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.

Posted on: Jul 10, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PAYMENT PROBLEM SEETARAM KASHYAP

हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नदी से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं है। गांव में 40 घर का जनसंख्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260208299, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.

Posted on: Jul 10, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PROBLEM SEETARAM KASHYAP WATER

गाँव मे शौचालय नहीं होने के कारण ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-छिंदगांव, सिदावडपारा, डोंगरीगुड़ा, ब्लाक-बकावड, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रानू कश्यप जी बता रहे हैं उनके गांव मे शौचालय की बहुत समस्या है। तीन-चार साल से अधूरा पड़ा हुआ है। किसी के घर में ढक्कन नहीं लगा हुआ है ना ही किसी के घर में दरवाजा लगा है। शौच के लिए ग्रामीणों को दूर जाना पड़ता है। रात में जीव जंतु का खतरा बना रहता है। बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने समूह में बात रखी थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात करके समस्या का निराकरण कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@7987310433 सचिव@9399971930, सरपंच@9754501719.

Posted on: Jul 08, 2022. Tags: BASTAR CG DONGRIGUDA PROBLEM RANU KASHYAP SIDAWANG TOILET ROOM

हमारें गांव के हैण्डपंप से खराब पानी निकलता है पीने योग्य नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत बेंगरा, ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से बिज्जू राम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 10 में हैण्डपंप लगा है उसमें 1 साल से गंदा पानी निकलता है पानी की बहुत समस्या है वहां 25-30 घर का जनसंख्या है कुआं का पानी पी रहे हैं कुआं का पानी पीने से सर्दी खांसी पकड़ लेता है, इस समस्या को लेकर उन्होंने पंचायत में शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर हैण्डपंप बनवाने में मदद करें: संपर्क@9406169979, सरपंच@9479224461, सचिव@9407749414, CEO@8889251366
कलेक्टर@8458956694

Posted on: Jul 06, 2022. Tags: BASTAR PROBLEM BIJJURAM KASHYAP LOHANDIGUDA WATER

गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन नर्स डॉक्टर समय पर नही आते हैं, कृप्या मदद करें-

लक्ष्मी कश्यप, ग्राम-हल्बा लोहार पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन नर्स डॉक्टर समय पर नही आते हैं, ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है| उपस्वास्थ्य के सम्बन्ध में अधिकारीयों को आवेदन दिया पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, ,इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद करने की अपील कर रहे हैं कि समय पर ग्रामीणों का दवाई हो सके| संपर्क नंबर@6260420705, कलेक्टर@8458956694, सीईओ@8959393222.

Posted on: Jul 06, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HEALTH WARKER LAXMI KASHYAP PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download