हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नदी से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं है। गांव में 40 घर का जनसंख्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260208299, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.