गाँव बीजापारा ग्राम पंचायत साडरा बोदेनार गौठान कि समस्या कृप्या मदद करे
गाँव बीजापारा ग्राम पंचायत साडरा बोदेनार ब्लोक बास्तानार जिला बस्तर छत्तिसगढ कामेश्वर कवासी बात रहे है कि गौठान बनाने में तो पूरा जमीन को नाप लिए थे और बंजारी का जमीन भी दिखा दिए थे उसके बाद आयेंगे बोले थे पर नही आये है और उस जमीन को देखने के लिए पटवारी भी आये थे तीन महीना के पहले पटवारी गौठान निर्माण के लिए आया था पर भी कुछ काम नही हुआ और गाँव के पुरे लोग चाहते है कि हमरे गाँव में गौठान बनाना चाहिए है कृप्या मदद करे! आधिक जानकारी@6266004115. सचिव @7648096713.
Posted on: Oct 07, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG. GOTHAN PROBLEM
गौठान का बॉउन्डरी वाल नहीं बना है, मवेशियों की देख भाल के लिए रात भर वहीं रहना पड़ता है...
ग्राम-माँजीपाल पेद्दावाड़ा, पंचायत-कुटुम्सर, ब्लाक -दर्भा जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से जगन्नाथ नाग बता रहे हैं कि उनके गांव के गोठान में बाउन्ड्री वाल की जरूरत है। दीवार के अभाव के कारण वे रात को मवेशियों की देख भाल के लिए उन्हें रात भर वहीं रहना पड़ता है। उनके गांव में 20 परिवार और 50 से अधिक जानवर हैं। बाउन्ड्री वाल बन जाने से जानवर सुरक्षित रह सकेंगे। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या हल कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति-8815552838, सरपंच-7804923664, CEO-9406016762.
Posted on: Sep 17, 2021. Tags: BASTAR BOUNDARY WALL CG DARBHA GOTHAN KUTUMSAR PROBLEM
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने गावं में परेशान करने के कारण गांव छोड़ना पड़ा...
ग्राम-गुमुर्कारसा, ब्लाक-ओरछा, जिला-नाराणपुर (छत्तीसगढ़) से रंति गोटा पति राजू गोटा बता रहे हैं की उनके गावं में एक व्यक्ति को नक्सलियों ने मार कर राजू के ऊपर केस बताये| इसीलिए उनलोग आपना गावं छोड़कर कर नाराणपुर में आकर रह रहे है, उनको शासन के और से 30,000 मिला था| और घर् भी मिला हैं, राशनकार्ड भी बना हैं
उन लोग आब चाहते की नौकरी चाहिए क्योकि घर को चला ने में दिक्कत हो रही हैं छोटी सी मजदूरी काम करके घर को बचत करते हैं कई बार नौकरी के लिए आवेदन भी दिए थे पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिक जानकारी के लियें सम्पर्क@9407626022.
Posted on: Jul 06, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR RNTI GOTA VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने गांव आयें और लोगों ले मीटिंग कर रहे थे, बाद में मार पिट करने लगें...
ग्राम-छिन्द्गुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लाकेश्वर सेठिया पिता गोटीराम, बता रहे हैं घर में खेती किसानी करतें थे, नक्सलियों ने गांव आयें और लोगों ले मीटिंग कर रहे थे, पहलें लोगों से अच्छा बात चित करते थे, फिर बाद में लोगों को मार पिट करना चालू कर दियें, और नक्सलियों को गिरफ्तार कियें गांव वालो ने, फिर उन्हें डर से गांव छोड़कर भागना पड़ा, अभी गोपनीय सेनिक में हैं, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8435419764. GT
Posted on: Jun 24, 2021. Tags: BASTAR CG DISPLACED GOTIRAM LAKESHAWAR SETHIYA MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पानी की समस्या है, हैण्डपंप बनवाने में मदद करें...
समारू गोटा, शांतिनगर, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पारा में पानी की समस्या है, पारा के लोग नाला का पानी पीते हैं| पारा के 22 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं| निवासी समारू गोटा का कहना है, पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे, लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7489142156. GT