पानी की समस्या है, हैण्डपंप बनवाने में मदद करें...
समारू गोटा, शांतिनगर, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पारा में पानी की समस्या है, पारा के लोग नाला का पानी पीते हैं| पारा के 22 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं| निवासी समारू गोटा का कहना है, पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे, लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7489142156. GT