मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो...भजन गीत-
ग्राम-मवई, पोस्ट-अलहिया, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल एक गीत सुना रहे है:
मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो-
कैसे भवानी तोहे गाजा में चढ़ाओ गाजा लहरिया खाए-
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढ़ाव में वो मैया फुलवा गिरी-गिरी जाए-
फुलवा गिरी-गिरी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो-
मोरी मैया के चुनर उडी जाए कोनो धीरे-धीरे चलो...
Posted on: Nov 06, 2022. Tags: BAGHERU BANDHA BHAJAN SONG UP
तू मेरी जिंदगी तू मेरी खुशी... हिन्दी गीत
पवन कुमार त्रिपाठी कानपुर, उत्तर प्रदेश से एक गीत सुना रहे हैं:
तू मेरी जिंदगी तू मेरी खुशी है
तू ही मेरी खुशी है तू ही चाहत तू ही हर खुशी है...
Posted on: Nov 05, 2022. Tags: HINDI KANPUR PRADESH SONG UTTAR
प्रभु के नाम मेरी खुशी है... यीशु मसीह गीत
छोटू चौहान यीशु मसीह गीत सुना रहे हैं जिसका बोल है,, प्रभु के नाम मेरी खुशी है, आत्मा से स्तुति करूंगा प्रभु के नाम मेरी खुशी में डालूंगा नहीं तू शांति देता है मैं डालूंगा नहीं,, ऐसे ही संदेश रिकॉर्ड करने के लिए नंबर है 08050068000 किस नंबर पर कर सकते हैं।
Posted on: Nov 05, 2022. Tags: CHAUHAN CHOTU MASIH SONG YESHU
प्रभु येशु मेरी नईया उस पार लगा दे ना... येशु महीस गीत
भीम प्रसाद जी उत्तरप्रदेश से सीजी नेट के श्रोताओं को एक यीशु मसीह गीत सुना रहे हैं:
प्रभु येशु मेरी नईया उस पार लगा दे ना-
अब तक निभाया हैं आगे भी निभा देना-
प्रभु येशु मेरी नईया उस पार लगा दे ना-
हम दिन न दुखी निर्बल नित नाम रहे-
अब तक निभाया हैं आगे भी निभा देना-
प्रभु येशु मेरी नईया उस पार लगा दे ना...