हमारे मोहल्ले में किसी का राशनकार्ड नही बना योजनाओं का कोई लाभ नही ले पा रहे हैं, कृपया मदद करे...
पंचायत-डीलमिली के आश्रित मोहल्ला (डिगामा पारा) विकासखंड-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समारू राम कवासी राशनकार्ड नही बनाने की समस्या बता रहें हैं, जिसकी वजह से अन्य सरकारी योजनायें का लाभ नही उठा पाते हैं, जो की ग्रामीण बहुत परेशान हैं बता रहें हैं राशनकार्ड की समस्या को लेकर जिलाकार्यलय तथा ब्लाक स्तर में भी जा कर आवेदन किये किन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से निवेदन कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर फ़ोन कर राशनकार्ड बनवाने में सहयोग करें:सरपंच@9131452869, सचिव@7898718409, CEO@8959993222
Posted on: Oct 11, 2020. Tags: BATSAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD SMARURAM KAWASI
मैं दोनों आँखों से दिव्यांग हूँ सरपंच सचिव से शिकायत करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन रहा है
ग्राम-आवनपोटा, तहसील-मालखरोदा, जिला-जांजगीर चापा से कृष्णा कन्हैया बंजारे दोनों आखोँ से दिव्यांग है बता रहे है कि उनका राशन कार्ड आज तक नहीं बना है वे परिवार में अकेले ही रहते है उनके आगे पीछे कोई नहीं है | राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार सरपंच सचिव को बोले और पंचायत में भी शिकायत किये लेकिन आज तक नहीं बना है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें :
सरपंच नम्बर@9669725512, सचिव नम्बर@8319203416. संपर्क नम्बर@ 9981749328. (179268) DK
Posted on: Oct 10, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड जमा कर लिया गया है, राशन नहीं ले पा रहे हैं...
ग्राम पंचायत-बोड़तरा, विकासखण्ड-नवागढ़, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से रविंद्र कुमार साहू जो नेत्रहीन हैं, बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड सचिव द्वारा जमा कर लिये गया है और उन्हें वापस नहीं दिया गया है, जिसके कारण वे राशन नहीं ले पा रहे हैं, कोरोना काल में जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड वापस दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6269358757. सचिव@9340026871, सरपंच@9755725144. (179183) (AR)
Posted on: Oct 06, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
सेल्समैन करता है मनमानी राशन वितरण....
ग्राम-बिजयापुर, तहसील-बिरसिंगपुर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से हेमकली बता रही हैं कि राशन वितरक राशन देने में गड़बड़ी कर रहा है| परिवार के सदस्यों के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है| अति गरीबी राशन कार्ड धारको को 35 किलो राशन दिया जाना है लेकिन उन्हें 30 किलो दिया जाता है| इसके विषय पर सेल्समैन को बोलने पर सेल्समैन नहीं मानता है मनमानी करता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर उचित कारवाही कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9752330997. सेल्समैन@9584319597. (179064) (AR)
Posted on: Oct 03, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
नवीनीकरण के नाम से राशन कार्ड जमा हुआ था, एक साल हो चुके हैं कार्ड नहीं मिला...
ग्राम-चीतापुर, बेगापाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पार्वती बता रही हैं कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है| नवीनीकरण के नाम से कार्ड को जमा कराया गया था| एक साल हो चुके हैं नया राशन कार्ड नहीं मिला है| एक साल से राशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में कई बार पर पंचायत में आवेदन कर चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है| वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड दिलाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके और परिवार का पालन पोषण हो सके: सचिव@9479095347, CEO@7835814506. संपर्क नंबर / अर्जुन बघेल@9131533446. (176106) (AR)