नवीनीकरण के नाम से राशन कार्ड जमा हुआ था, एक साल हो चुके हैं कार्ड नहीं मिला...
ग्राम-चीतापुर, बेगापाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पार्वती बता रही हैं कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है| नवीनीकरण के नाम से कार्ड को जमा कराया गया था| एक साल हो चुके हैं नया राशन कार्ड नहीं मिला है| एक साल से राशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में कई बार पर पंचायत में आवेदन कर चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है| वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड दिलाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके और परिवार का पालन पोषण हो सके: सचिव@9479095347, CEO@7835814506. संपर्क नंबर / अर्जुन बघेल@9131533446. (176106) (AR)