सेल्समैन करता है मनमानी राशन वितरण....
ग्राम-बिजयापुर, तहसील-बिरसिंगपुर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से हेमकली बता रही हैं कि राशन वितरक राशन देने में गड़बड़ी कर रहा है| परिवार के सदस्यों के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है| अति गरीबी राशन कार्ड धारको को 35 किलो राशन दिया जाना है लेकिन उन्हें 30 किलो दिया जाता है| इसके विषय पर सेल्समैन को बोलने पर सेल्समैन नहीं मानता है मनमानी करता है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर उचित कारवाही कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9752330997. सेल्समैन@9584319597. (179064) (AR)