किलेपाल से सामुराम जी अपनी खेती के गुर साझा कर रहे हैं...
कमलुपारा, ग्राम पंचायत- किलेपाल नं. 1, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छतीसगढ़) से सामुराम बारिश के फसल के बारे में बता रहे हैं। केवल बारिश पे निर्भर हो कर ही धान की फसल लगाई जाती है। जिस किस्म की धान यह लगाते हैं, अगर बारिश अच्छे से नहीं होती तो इसकी फसल अच्छी तरह नहीं पक पाती। धान के अलावा कोसरा व तिल्ली भी बोया जाता है। बारिश कम होने की वजह से वे मक्का नहीं बोते हैं। संपर्क@ 6268973790.
Posted on: Oct 24, 2021. Tags: AGRICULTURE BASTANAR BASTAR FARMING KILEPAL SAAMURAM
पीने के पानी की समस्या हैं, निवासी बारिश का दूषित पानी उपयोग करते हैं...
ग्राम पंचायत-नेगानार, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जानकी ठाकुर बता रही हैं, गाँव में पानी की समस्या है, लोग कुआ का पानी उपयोग करते हैं जो बारिश का पानी मिल जाने के कारण दूषित हो जाता है, निवासी सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: कलेक्टर@8458956694, CEO@8889251366, सरपंच@8839876838, सचिव@9340389958.
Posted on: Oct 23, 2021. Tags: BASTAR CG JANKI THAKUR LOHANDIGUDA PROBLEM WATER
रे लमकोरो लिम बेकना नंदन...गोंडी गीत-
ग्राम-इडको, पंचायत-एडका, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मानकी एक गोंडी गीत सुना रही हैं :
रे लमकोरो लिम बेकना नंदन-
बोबाइरो लिंग लें बेके ला कयाननड-
बोवइड़ो लिंग ले-
बेकेरा कायंनड बोवाइरो-
हंनिड वाचल मनका वाई रो-
दा कई केकरा कामन मंनोई तेबनका बईरो...
Posted on: Oct 22, 2021. Tags: CG GONDI KIRTI KORI NARAYANPUR SONG
लकड़ी से खाना पकाते है, उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला...
ग्राम-डिलमिली, पंचायत-डिलमिली क्र.1, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामदाई बता रही हैं कि उनको उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है| लकड़ी से खाना बनाते हैं| बारिश के दिनों लकड़ी गीला होता है, भोजन पकाने में दिक्कत होती है, इसलिये वे गैस के लिये आवेदन किये हैं लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है| वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने में मदद करें: सरपंच@9131457869, सचिव@7898718409, CEO@8959393222. संपर्क नंबर@9691955040. (177723) (AR)
Posted on: Oct 14, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG DARBHA GAS GUHAR RAMDAI TANKI
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहद गैस कनेक्शन नही मिला हैं, कृपया दिलवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल के आश्रित मोहल्ला कोटवार पारा ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी, बुधराम के साथ सभी मोहल्ले वासी बता रहें हैं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बांटे एल. पी.जी. गैस कनेक्शन पर आज तक हमारे गाँव में इस प्रकार कोई योजना नही मिला हैं सभी ग्रामीण वासी दूर जंगल से सुखा लकड़ियाँ लाकर खाना बनाते हैं किन्तु बारिश के दिनों में बहुत दिक्कतें होती हैं, क्योंकि की सभी लकड़ी भीगा हुआ रहता है और वह जलता नही हैं, इसलिए खाना नही बना पाते और रात में भूखा रहना पड़ता हैं, एल. पी.जी. गैस कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत में शिकायत किये किन्तु कोई निराकरण नही किये| इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके एल. पी.जी. गैस कनेक्शन दिलाने में मदद करें: संपर्क@9407964538, सचिव@7859414917, CEO@9406016762 (176252) RK