मेरे को विधवा पेंशन नही मिलता हैं, कई बार बोल चुके है लेकिन अभी तक नही मिला है-

ग्राम पंचायत-शांतिनगर, ब्लाक-बीजापुर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सुरभि बता रहे हैं की उनको विधवा पेंशन नही मिलता हैं,और उनका राशनकार्ड भी नही बना हैं, कही से बनी मजदूरी कर के जीवन यापन करते हैं, गांव से आकर शांतिनगर में रह रहे हैं, सचिव-सरपंच को बोलने से बोलते हैं लिस्ट में नाम नही जुडा है, नही बनेगा| और उनके पति का मृत्यु 2019 में हुआ चुका है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9424170916.

Posted on: Dec 23, 2021. Tags: BIJAPUR CG PENSION PROBLEM SHANTINAGAR SURBHI VIDHAVA

मेरी 73 साल उम्र है पेंशन नहीं मिलता, घर और ज़मीन कुछ लोगों ने बेवकूफ बनाकर बेच दिया...

ग्राम-ओवरी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मुन्नालाल यादव बता रहे हैं कि उनकी उम्र 73 वर्ष है, उनका घर गिर गया है, जिसके कारण उन्हें रहने की समस्या हो रही हैं, खाने के लिये भी व्यवस्था नहीं है, घर और ज़मीन का कुछ लोगों ने चालाकी करके बेच दिया है अब वह उनके नाम नहीं है | उनके पास अपना परिचय पत्र है पर पेंशन आदि नहीं मिलता इसलिये वे चाहते हैं कि उनको आवास मिले और खाने के लिये राशन मिले, वे परेशान हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें: संपर्क नंबर@9109784723. तहसीलदार@9993474875.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: HOUSE JAGDISH YADAV MP PENSION PROBLEM REWA SONG

मेरी उम्र 60 वर्ष है मुझे विधवा पेंशन नही मिल रही है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम पंचायत-छिंदबहार, पदरचेगनी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शंकर समर्थ बता रहे हैं कि उनके माँ विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें| संपर्क नंबर@6266001073, सरपंच@7087797876, सचिव@9406109947.

Posted on: Dec 15, 2021. Tags: BASTR CG CHHINDBAHAR DARBHA PENSION PROBLEM SANKAR SAMRTH

माँ को विधवा पेंशन नही मिल रहा है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं उनके माँ को विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे कह रही हैं की मेरी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है काम-धाम नहीं कर पाती जीवन यापन करने में बहुत दिक्कत होती है पेंशन के लिए कई बार नगर पंचायत आवेदन लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8319895184, सरपंच@9407911612.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BUDHARAM CG HALWA LOHARAPARA PENSION PROBLEM

पेंशन नहीं मिल रहा है आवेदन पर कारवाही नहीं हो रही है...

ग्राम पंचायत-हलवा, लोहरापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चैतुराम बता रहे हैं उनका माँ को पेंशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में कई बार सचिव के पास आवेदन दे चुके हैं, सचिव अरुण कुमार गुप्ता का कहना है खाता में डाल चुके हैं, लेकिन खाता में पैसा नहीं आया है इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8319895184, सरपंच@9407911612.

Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BASTAR CG CHAITANRAM DARBHA HALWA PENSION PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download