हमारे गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना क
ग्राम पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहे हैं की उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है,बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं, 3 मोहल्इले वालों उसी रोड पे चलते हैं, इसके लिए उन्सहोनें सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7748975207, सचिव@9294648865, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Dec 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM MUCHAKI CG ROAD
हमारे गाँव में कुछ लोगों ने शौचालय बनवाया है पर कोई पैसे नहीं मिले हैं, शौचालय और पक्का घर चाहिए...
ग्राम-अर्यवाडा, तहसील-भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से किशोर दिनकर आलम बता रहे हैं, कि उनके नाम से शौचालय नहीं आया है और घर बनाने को भी मदद नहीं मिली है | उनके गाँव के कुछ लोगों ने खुद से शौचालय बनवा लिए हैं पर उनको भी कोई पैसा नहीं मिला है | घर में शौचालय नहीं होने से दिक्कत होती है, बाहर जाना पड़ता है | वे 4-5 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं पर अधिकारी बोलते हैं अपने से बना लो तो जब पैसा होगा तो बनाएंगे इस संबंध में उन्होंने ग्राम सेवक के पास आवेदन दिये लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7588426160.
Posted on: Dec 21, 2021. Tags: GADCHIROLI HOUSE KISOR DINKAR MH PROBLEM SONG TOILET VICTIMS REGISTER
हमारे गांव में आंगनबाड़ी भवन नही बना हैं, बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा है, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-मूतनपाल 02, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मांझीराम मुचाकी बता रहे हैं, उनके गांव के कोटवार पारा में आंगनबाड़ी भवन नही है, 157 बच्चों का जनसंख्या है, बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा है, इसके लिए उन्होनें ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@8815962152, कलेक्टर@8458956694, CEO@9406016762.
Posted on: Dec 19, 2021. Tags: AANGANBADI BHAVAN BASTANAR CG MANJHIRAM MUCHAKI PROBLEM
हमारे मोहल्ले में स्टेट लाइट नहीं लगा है, रात में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-सीतलगुर (गुडिया) ब्लाक-जगदलपुर, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से इंगाराम मुचाकी बता रहे हैं कि उनके गाँव में रोड की स्टेट लाइट नहीं लगा है| गली में रात में घुमने के लिए अँधेरा रहता है| छोटे-छोटे बच्चें घूमते रहते हैं, कीडेमकोडे का डर बना रहता है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नहीं लगा है| इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके स्टेट लाइट लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817233964, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Dec 18, 2021. Tags: CG INGARAM MUCHAKI JAGADALPUR LIGHT PROBLEM SITALGUR
हमारे में रोड की बहुत समस्या है, आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, रोड बनवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-सीतलगुर (गुडिया) ब्लाक-जगदलपुर, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से इंगाराम मुचाकी बता रहे हैं कि उनके गाँव में रोड की बहुत समस्या है, बारिश के समय कीचड़ हो जाता है बाजार आने जाने में बहुत समस्या होती है आपातकाल के समय एम्बुलेंस भी नहीं आ पाती है उसके लिये अधिकारियों को कई बार आवेदन दिये है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई | रोड की हालत पहले से ज्यादा ख़राब होते जा रहा है| लोगो की मांग है की रोड बनना चाहिये | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके रोड बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@8817233964, कलेक्टर@8458956694.