बुवाई से पहले बीजा पूजा करने की परंपरा आदिवासी समुदाय में...

भामरागढ़, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से सुरेश सोनवानी आदिवासी समाज के परंपरा के विषय पर रामदास मरावी से चर्चा कर रहे हैं, रामदास बता रहे हैं, बीज बोने से पहले उनके समाज में पूजा करने की प्रथा है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाती है, इस कार्यक्रम को वे बीजा पूजा के नाम से जानते हैं, इसमे केवल परिवार के सदस्य शामिल होते हैं, दूसरा परिवार शामिल नहीं हो सकता है, अभी बीजा करने का समय चल रहा है, इसके बाद ही बीज बुवाई का काम होगा| साल में एक बार इसे किया जाता है| (AR)

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: CULTURE GADCHIROLI MH SONG STORY SURESH SONWANI VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद है,बच्चे घरों से आँनलाईन पढ़ते हैं....

ब्लॉक-एटापल्ली जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र )से प्रतिभा उइके बता रही हैं ये वार्डन कन्या छात्रावास में 3 वर्ष से काम कर रही हैं इनके हॉस्टल में 14 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक बच्चे रहते हैं यहां 8 th कक्षा से फ़ाइनल ईयर तक है यहां बच्चों को दिन में एक टाईम नास्ता दो टाईम खाने को मिलता है यहाँ सभी एक साथ रहते हैं और अलग-अलग जगह में पढाई करने जाते हैं जैसे जिला परिसद स्कूल,जूनियर कॉलेज आदि में पढ़ते हैं अभी स्कूल बंद होने से सभी बच्चे अपने-अपने घरों से आनलाईन एजुकेशन पढाई करते हैं: (169807) CS

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: AETAPALLI GADCHIROLI MH EDUCATION PRATIBHA UYIKE SONG VICTIMS REGISTER

8 गाँव के लोग मिलकर सरकार से रेट बढ़ाने कि मांग किये,अब बढ़ा दिया....

गाम-दुब्बागुडा नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से विनोद पुंगाटी जो तेंदू पत्ता के फड मुन्सी है बता रहे हैं कि यंहा सरकार नगर पंचायत के माथ्यम से पता खरीदी करता हैं यहां के सदस्य खुद टीपी काटते है यहाँ 8 गाँव के लोग मिलकर ठेकेदार से रेट कि बात किये और तोड़ते हैं 800 रूपये सैकड़ा बात किये है जो 400 रूपये नगद भुक्तान होगा और 400 रुपये बोनस के रूप में खाते में आयेगा यहाँ के लोग सब खुश है:संपर्क नंबर @9420623840 (168483) CS

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH NON PRODUCT FUND SONG VICTIMS REGISTER VINODIKODAPE

साये होती न सिकार होतिन मिटत होतिन न गुटन होतिन...माड़िया भाषा में देव गीत-

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से नीलकंठकिरा कोडापे हमारे सीजीनेट सुनने वाले साथियों को माड़िया भाषा में देव गीत सुना रहे हैं:
साये होती न सिकार होतिन-
मिटत होतिन न गुटन होतिन-
कुडूपूजा तो साये करामे इम्टे सामे इम्टे-
कोरोना वाता इते सामे दुर इतेत किमे-
निव इते पूजत किन्तो उन्ड़तेचा मावा CS

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: BHAMRAGAD BADCHIROLI MH GONDI MADIA SONG NILKANTHKIRA KODAPE

आवेदन करते 7 साल हो गये, आज तक गाँव में बिजली की समस्या बनी है...

वार्ड नंबर 4, भामरागढ़, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से कालू पुन्गा बता रहे हैं, उनके गाँव में बिजली की समस्या है, ये समस्या 7 साल से है, बिजली नहीं होने से उन्हें दिक्कत हो रही है, मोबाईल, टीवी का उपयोग नहीं कर पाते हैं, पढाई में दिक्कत होती है, इसके लिये उन्होंने नगर पंचायत में शिकायत किया है, अधिकारी आज कल बोलकर 7 साल गुजार दिये लेकिन काम नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का निरकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9405899362. (AR)

Posted on: Jun 20, 2020. Tags: ELECTRICITY GADCHIROLI KAKLU PUNGA MH PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download