पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-चितापूर 2 (सर्गीपारा) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से झितरू कश्यप जी बता रहे हैं इनका पेंशन शुरू नहीं हो पाई है इनकी उम्र 60 साल के ऊपर है| पंचायत में कही बार आवेदन दे चुके हैं किन्तु पंचायत वाले का कहना है इनका नाम रजिस्टर में नहीं आया है,इसलिए इन्हे पेंशन मिलने में देरी हो रही है इनकी उम्र को देखते हुए इनको जल्द से जल्द पेंशन की जरूरत है|इन्होंने सीजी नेट के श्रोताओं से पेंशन के समाधान के लिए मदद की अपील की है|अधिक जानकारी के लिए दिए संपर्क नंबर पर बात का सकते हैं|संपर्क नंबर पीड़ित@9434610882, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347.
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: BASTAR CG CHITAPUR DARBHA JHITRU KASHYAP PENSION PROBLEM SARGIPARA
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-स्कूलपारा पंचायत-चिड्पाल, ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बोटि मरकाम बता रहे हैं| पेंशन नहीं मिलने का कारण इनकी उम्र आधार कार्ड में 60 से काम है | इनकी उम्र लगभग 70 साल है और बुजुर्ग है लेकिन इसकी आधार कार्ड के अनुसार इसका उम्र 60 साल से कम बताया जा रहा हैं |सरपंच सचिव से बात हुई किन्तु उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में उम्र काम इसलिए नहीं मिलेगा| बोटि मरकाम काफी बुजुर्ग हैं वास्तविक में उसका उम्र 70 साल से अधिक हैं| इसका पेंशन मिलने के लिए इंनके आधार कार्ड को सुधारने की आवश्यकता है| कृपया मदद करें| सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409, संपर्क नंबर@9407664502.
Posted on: Feb 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PENSION PROBLEM
3 महीने से विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम-दादर, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से विजय सिंह बता रहे हैं कि वे विकलांग हैं और उनके गाँव में विकलांगों के लिए असुविधा है| विकलांगों के लिए गाँव के सरपंच-सचिव ध्यान नहीं देते हैं| सबसे पहली समस्या है पेंशन का, उनका पेंशन 3 महीने आ नहीं रहा है| यह अनियमितता विकलांगों के लिए बहुत भारी पड़ती है| विकलांग व्यक्ति कहाँ काम करने जाए, विकलांगों के लिए गाँव में रोजगार की ओर भी ध्यान दिया जाय ताकि खुद के पैरों पर विकलांग भी खड़े हो पाएं| इसलिए उन्होंने सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे हैं कि विकलांगों के लिए नियमित पेंशन मिलें अथवा रोजगार का अवसर मिले| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7974586039.
Posted on: Feb 02, 2022. Tags: HANDICAPPED PENSION MP REWA
दिव्यानगों हूँ पेंशन चाहिए
विजय कुमार कुशवाह, पोस्ट-कजुआकला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से हैं और ये नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड के सचिव है| यह संस्था नेशनल फेडरेशन आपदा ब्लाइंड दिव्यानगों को निशक्तता पेंशन सहायता दी जाती है| यह पेंशन निशक्तता सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाती है| इस पेंशन के लिए इन्होंने कलेक्टर के पास आवेदन दिया था, सामाजिक न्याय विभाग से भी बात हुई थी किन्तु अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है| कृपया इन नंबर पर बात कर जल्द से जल्द निशक्तता पेंशन शुरू करवाने में मदद करें| कलेक्टर कार्यालय @07662, 241637, निशक्तजन कल्याण ज्वाइन डायरेक्टर @9425186877.
Posted on: Jan 24, 2022. Tags: KAJUAKALA REWA MP PENSION PROBLEM VIJAY KUSHWAAH DIVYAANG
एक ही बार पेंशन मिला और बंद हो गया
ग्राम-छिंदबहार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से मोहन कश्यप जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है, इन्होंने अपने पिताजी की पेंशन को लेकर शिकायत दर्ज करा रहा हैं| इनके पिताजी की उम्र 60 साल से ऊपर है उनको पेंशन मिलना था सिर्फ एक ही बार पेंशन मिला और बंद हो गया| सरपंच-सचिव से बात किया तो कहा गया कि मिलेगी| कृपया सीजी नेट के श्रोताओं से अपील है इनके पिताजी को पेंशन दिलाने में मदद करें| नंबर@6205435548, संपर्क सरपंच@7087797876, सचिव@9406109547.