चुटकुला : टिकुरा टिकुरा आम का आचार

उमरिया, मध्यप्रदेश से प्रिंस कुमार साकेत एक चुटकुला सुना रहे हैं, “टिकुरा टिकुरा आम का आचार” | अपने गीत संदेश को रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Mar 10, 2021. Tags: CHUTKULA MP PRINS KUMAR SAKET UMARIA

कोयलिया बोले रे अमवा के डाल...भजन-

जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से मुकेश कुमार केवट एक भजन सुना रहे हैं:
कोयलिया बोले रे अमवा के डाल
अपना कोऊ नई आये रे
बिना राम रघुनंदन
अपना कोऊ नई आये रे
बाग लगाये बगीचा लगाये
और लगाये केला
जब पिंजड़ा से प्राण निकल गयो रह गयो पिंजड़ा अकेला...(AR)

Posted on: Mar 01, 2021. Tags: BHAJAN KEWAT MP MUKESH KUMAR UMARIA

कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत पौधारोपण किया गया था, 3 साल से भुगतान नहीं हुआ, कृपया मदद करें...

मानपुर, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से मोहम्मद खालिद अंसारी बता रहे हैं कि किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत वन दूतों द्वारा 2017 और 2018 में पौधा रोपण कार्य कराया गया था, जिसके तहत एक साल 80 हज़ार और दूसरे साल 30 हज़ार पेड़ लगाए गए थे जिससे पूरे क्षेत्र में हरियाली का माहौल बना है | 2017 के कार्य की आंशिक राशि 15 रू प्रति वृक्ष दी गयी थी पर उसकी दूसरी किश्त 20 रू प्रति वृक्ष की दर से जो देना तय हुआ था वह अब तक नहीं दिया गया है जबकि तीन वर्ष हो चुके हैं और 2018 के पौधारोपण का कोई भुगतान नहीं किया गया है | कांग्रेस की सरकार ने यह कहा इस योजना को बंद कर दिया गया इसलिये वे सीजीनेट के माध्यम से सरकार से अपील कर रहे हैं, किसानो का रुका भुगतान करें और कृषक समृद्धि योजना का दोबारा से शुरू करें| संपर्क नंबर@7999442938/9893274850/
6264434308. (AR)

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: FOREST KHALID ANSARI MP PAYMENT SONG UMARIA VICTIMS REGISTER

Impact: राशन नही होने से खाने में समस्या हो थी, सीजीनेट में सन्देश भेजने से मदद मिल गई है...

ग्राम-ओदरी, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से लक्ष्मण सिंह मसराम बता रहे हैं कि वे अनूपपुर जिले के जमुड़ी गाँव के निवासी हैं वे उमरिया जिले के ओदरी गाँव में क्रेसर में काम करते हैं, लॉक डाउन के कारण काम बंद है, दुकान से उधार लेकर भोजन व्यवस्था कर रहे थे, जिससे समस्या हो रही थी, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील किया और कुछ दिनों बाद उन्हें खाने का राशन मिल गया है, वे सभी मददगार साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर / लक्ष्मण सिंह@7067886894.

Posted on: May 18, 2020. Tags: CORONA IMPACT MP SONG UMARIA VICTIMS REGISTER

घर में 6 सदस्य हैं लेकिन केवल एक व्यक्ति का राशन मिला है...

ग्राम-ओदरी, ब्लाक-पाली, जिला-उमरिया (मध्यप्रदेश) से राजेश बैगा पिता कुल्लू बैगा बता रहे हैं कि लॉकडाउन के कारण सरकार लोगो को निःशुल्क राशन वितरण कर रही है, उसमे 1 सदस्य को एक माह के लिये 5 किलो दिया जाना है लेकिन उनको 6 सदस्यों के बीच में 2 माह का केवल 10 किलो मिला है, बाकि के 5 सदस्यों का राशन नहीं मिला है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क सदस्यों के हिसाब से राशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7803882381. सेल्स मैन@9575585129. सेकेट्री@8776885031.(165902)

Posted on: Apr 29, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MP PDS RAJESH BAIGA SONG UMARIA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download