स्वास्थ्य स्वर : 1 साल से सर्प काटने की दवा दे रहे हैं अभी तक 3 लोगो को दवा दे चुके हैं...

ग्राम-लट्टागोडा, पंचायत-मुलाकिसोली, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कुंजाम भीमा बता रहे हैं कि वे सर्प काटने की दवा देते हैं, 1 साल हो चुका है, दवा देते हुये, ये दवा बनाने की विद्या उन्होंने अपने पिता से सीखा था, अभी तक उन्होंने 3 लोगो को दवा दिया, जिसका उन्हें लाभ मिला है, इस संबंध में जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@6301271560.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CG HEALTH KUNJAM BHIMA SONG SUKMA VICTIMS REGISTER

Impact : सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद दो हफ्ते के बाद रोड़ बनाना शुरू किये गये, सभी गाँव वालें ख़ुश है...

जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल और उनके साथ है ग्राम कट्टागुढ़ा के निवासी सोहन भद्रा वे बता रहे है गाँव से करीब 5 किलोमीटर दुरी पर रोड़ बहुत ही ख़राब था जो मैन रोड़ को जाती है रोड़ बनवाने के लिए सरकारी विभाग में कई बार बात करके आवेदन दिए परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये रोड़ ख़राब होने कारण कई दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा था इसलिए सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड किये जिसके पश्चात् सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर दो हफ्ते के अंदर रोड़ बनना शुरू किये गये इस प्रकार से समस्या का निदान कराने में मदद किये इसलिए समस्या से संबधित अधिकारीयों एंव सीजीनेट सुनने सेल साथियों को धन्यवाद कर रहें है. संपर्क 9347485369. RK

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: IMPACT KANHAIYALAL KEWAT SONG SUKMA CG VICTIMS REGISTER

5 एकड़ में बगैर सिंचाई के 5 माह में सब्ज़ी बेचकर 2 से ढाई लाख कमा लेता हूँ, नौकरी करना ज़रूरी नहीं है ...

ग्राम-नीलावरम, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल केवट के साथ अर्जुन मरकाम अपनी सफलता की कहानी बता रहे हैं | इस जमाने में युवा नौकरी के पीछे भागते हैं और नौकरी नहीं मिलती तो कुछ कर नहीं पाते ऐसे में युवा हताश न होवें और खुद का कुछ काम या खेती पर ध्यान देवें और अच्छी आमदनी करें | अर्जुन बता रहे हैं कि उन्होंने नौकरी के जगह खेती किसानी के काम को चुना और सब्जी की खेती करते हैं | अक्टूबर से जनवरी तक वह सब्जी लगाते हैं और 2 से ढाई लाख रुपये आमदनी करते हैं, जबकि उनके पास पानी की सुविधा नहीं है क्योंकि बोर सक्सेस नहीं हुआ वह युवाओं को भी नौकरी की जगह आत्मनिर्भर कार्य की ओर बढ़ने कह रहे हैं:संपर्क-अर्जुन मरकाम@9422300674. (169752) NP

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: AGRICULTURE SUKMA CG KANHAIYALAL KEWAT

गोबर खाद से फसल उगाते हैं, पर बेचने पर खाद और बिना खाद वाले फसल का एक ही रेट मिलता है... 

ग्राम पंचायत-एर्राबोर ब्लॉक-कोंटा जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से पोयाम मनोज और सलाम रबी बता रहे है इनके पास 5 एकड़ जमीन है और ज्यादा धान कि खेती करते हैं धान सूखे खेत में बुआई कर देते हैं रोपा बहुत कम लगाते हैं अपने खेत में केवल गोबर खाद्य डालकर फसल उगाते हैं सरकारी खाद्य नहीं डालते 5 एकड़ में लगभग 25 क्विंटल धान निकाल लेते हैं उसमे से कुछ खाने में यूज करते है और कुछ बेच देते हैं पर बाजार में खाद्य वाला धान और बिना खाद्य वाला धान एक रेट में बिकता है इसलिए सी जी नेट सुनने वाले साधियों को बता रहे है कि बिना खाद्य वाले धान कि ज्यादा रेट दिलवाने में मदद करें तो अच्छा होगा|संपर्क नंबर@ 6261300513 CS

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: AGRICULTURE KONTA SUKMA CG POYAM MANOJ SALAMRABI SONG VICTIMS REGISTER

कनार वट्टी ते दादा डोडा तोया दादा...गोंडी भाषा में शादी गीत

ग्राम-कोरेंडा पंचायत-नागलघाटी जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुकमन, घसिया, देवजी और सोनवा गोंडी भाषा में एक शादी गीत सुना रहे हैं:
कनार वट्टी ते दादा डोडा तोया दादा-
एन्दाले लैयोर एलो पाटंग रोए धीरे-
केन्जट रा तादो रोए आयो तादों रोए-
उडवल से बाबो तादो माई रोए दादा CS

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: GONDI SONG MARRIAGE NARAYANPUR CG SUKMAN GHSIYA DEVJI

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download