शौचालय बने डेढ़ साल हो गया है, आज तक योजना का पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-ईमलीपारा, पंचायत-पेंडारी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल वर्मा बता रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों के कहने पर शौचालय का निर्माण अपने लागत से कराया है, जिसका आधा पैसा उन्हें मिल गया है और आधा पैसा नहीं मिला है, सरपंच सचिव के पास आवेदन करने पर बोलते हैं अभी पैसा नहीं आ रहा है आने पर मिलेगा, शौचालय बने डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें योजना का पैसा नहीं मिला, इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर योजना का पैसा दिलाने में मदद करें : बसंतलाल वर्मा@9516513961, सरपंच@8462997411, सचिव@8966840858, CEO@9926192534.

Posted on: Sep 20, 2018. Tags: BASANTLAL CG PROBLEM SONG SURAJPUR TOILET VARMA VICTIMS REGISTER

हमारे पारा में पानी की समस्या है, आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती..

ग्राम-ईमलीपारा, पंचायत-पेंडारी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल वर्मा, हेमंतलाल वैस और अमर सिंह गोंड बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 10 हरिजन पारा में पानी की समस्या है, लगभग 6 सौ मीटर दूर से लोग पानी लाते हैं, लगभग 20 साल से ये समस्या बनी है, मोहल्ले में 15 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, पारा में हैण्डपंप के लिये उन्होंने आवेदन किया लेकिन आज तक कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए ग्रामवासी सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सरपंच@8462997411, सचिव@8966840858, PHE@9599733942. (अमर सिंह गोंड) संपर्क नंबर@9174907106

Posted on: Sep 17, 2018. Tags: BASANTLAL CG PROBLEM SONG SURAJPUR VARMA VICTIMS REGISTER WATER

हमारे मोहल्ले में एक भी हैण्डपम्प नहीं, शिकायत करने पर ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करें...

चिटकाबहरा, ग्राम-गोटगंवा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से संतलाल आयाम और परमेश्वर बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 15 में हैण्डपम्प नहीं है 15-20 घर है, 2-3 साल हो गया है 200 मीटर दूर से पानी लाते हैं उसके लिए उन्होंने ग्राम सुराज में शिकायत भी किये थे और जनपद पंचायत में भी किये तो बोलते है आयेगा-आयेगा, लेकिन साल बीत गया आभी तक कोई सुनवाई नही हुआ| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात करके हैण्डपम्प बनवाने में मदद करें:सरपंच@9993811573, सचिव@9424258245, P.H.E.8120171919. संतलाल आयाम@8224072080.

Posted on: Jun 21, 2018. Tags: SANTLAL AAYAM SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Half completed toilets got built in our village after report on CGnet...

ग्राम-हिल्चुर, पंचायत-दमकसा, ब्लाक-दुर्गुकोंदल, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से संतलाल उइके बता रहे हैं कि उनके गाँव में सरकारी अधिकारीयों ने शौचालय को अधूरा बनाकर छोड़ दिये थे करीब एक माह हो गया था. कई बार सरपंच सचिव को आवेदन देते हो गया था कोई ध्यान ही नही दे रहे थे तो ये साथी सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये. रिकॉर्ड करने के 15 दिन बाद इनका समस्या का समाधान हो गया है| इसलिए सम्बंधित अधिकारियो को और सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर उनकी मदद की उनको धन्यवाद दे रहे है| संतलाल उइके@9406208904.

Posted on: Jun 21, 2018. Tags: SANTLAL UIKEY SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got wages due from 5 years after reporting on CGnet, many thanks...

ग्राम-हिल्चुर, पंचायत-दमकसा, ब्लाक-दुर्गुकोंदल, जिला-कांकेर, (छत्तीसगढ़) से संतलाल उइके बता रहे हैं कि उन्होंने पांच साल पहले रोड में काम किया था उसका मजदूरी भुगतान नही हो रहा था, कुछ लोगों का मिल गया था पर उनके जैसे कुछ लोगों को नही मिला था कई बार सरपंच, सचिव को आवेदन देते रहे लेकिन कोई लाभ नही हुआ फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किया. रिकॉर्ड करने के बाद उनका मजदूरी भुगतान हो गया है वे लोग अब खुश हैं| इसलिए सम्बंधित अधिकारियो को और सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने उनकी मदद की उनको धन्यवाद दे रहे है| संतलाल उइके@9406208904.

Posted on: Jun 15, 2018. Tags: SANTLAL UIKEY SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download