कितना सुंदर हमर माँ मोके बड़े प्यार करेला...भोजपुरी गीत-

सन्नू कुमार नेटी ग्राम-मेंडारी पोस्ट थाना-बसंतपुर जिला-बलरामपुर राज्य छत्तीसगढ़ से माँ की ममता को बयां करते हुए एक गीत सुना रहे है :
कितना सुंदर हमर माँ-
मोके बड़े प्यार करेला-
तोही मके जन्म दे ले-
तोही मके पोसाले पाल ले-
कितरो सुंदर हमर माँ-
मोके बड़े प्यार करेला-
बोले के निजान्त रह्व बोले के सिखा ले-
चलेत निपात रह्व चलेत सिखा ले-
बाबूजी कर संगे-संगे-
कितना सुंदर हमर माँ-
मोके बड़े प्यार करेला...

Posted on: Dec 20, 2021. Tags: BALRAMPUR CG HINDI MENDARI SANNU KUMAR SONG

हैण्डपंप से गंदा पानी निकलता है, नाला का पानी उपयोग करते हैं...

ग्राम-कोटवार पारा, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सन्नू बता रहे हैं कि पारा में पानी की समस्या है, पारा में जो हैण्डपंप लगा है उससे गंदा पानी निकलता है, पारा के लोग नाले से पानी उपयोग करते हैं, पानी की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर हैण्डपंप सुधरवाने में मदद करें, जिससे निवासियों को पीने योग्य पानी मिल सके| संपर्क नंबर@8817495132. PHE@9406078557. (176253) (AR)

Posted on: Oct 23, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SANNU WATER

हैंडपंप ख़राब है, पानी की दिक्कत होती है, कृपया हैंडपंप ठीक कराने में मदद करें...

ग्राम-दोकम, पंचायत-बिर्गाली, ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सनुराम पोयाम बता रहे हैं हैंडपंप खराब पानी की समस्या हमारे गाँव में 7 घरों की संख्या हैं जहा पर हैंडपंप होने की वजह से पानी की बड़ी दिक्कत होती हैं और पानी की समस्या को लेकर सौर उर्जा पानी पंप के लिए आवेदन भी किया गया था किन्तु कोई सुनवाई हुआ इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों को अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके सौर उर्जा पानी पंप व्यवस्था कराने में सहयोग करें: संपर्क@7646980155, PHE@9406078557

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM SANNURAM POYAM WATER

Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपंप सुधार दिये है, सभी लोगो को धन्यवाद...

ग्राम-ढोकम रामापारा, पंचायत-बिरगाली, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सन्नूराम पोयामी बता रहें हैं कि उनके गाँव का हैण्डपंप खराब था, तो उन्होंने पांच महिना पहले सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किये थे, करने के बाद 10 फरवरी 2021 को हैण्डपंप को ठीक कर दिए, अब पुरे गाँव वालो को पानी मिल रहा हैं, सभी लोग खुश है | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | सम्पर्क नम्बर @7686980155.

Posted on: Oct 03, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HANDPUMP IMPACT SANNURAM POYAMI

हमारे गांव में किसी को आवास योजना का लाभ नही मिला है, कृप्या मदद करे-

(कवासी पारा) पंचायत-किलेपाल नंबर 03, ब्लाक-बास्तनार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सन्नुराम बता रहे हैं, उनके पारा में एक ही घर में आवास योजना का घर मिला है। और लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। आवास योजना के लिए सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है। वहां 25 घर की बस्ती है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है। की दिए गए नंबरों पर बात करें ताकि गरीब आदिवासियों को आवास योजना का लाभ मिल सकें। सरपंच@9407972439, CEO@9406016762, संपर्क नंबर@9479022584.

Posted on: Sep 01, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HOUSE PROBLEM SANNURAM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download