स्वास्थ्य स्वर : गर्मी में दस्त बीमारी का घरेलू उपचार-

ग्राम-जुबानी कलार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से राम प्रसाद निषाद गर्मी के दिनों में दस्त की बीमारी से बचने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, कुटज का छाल और नीलगिरी का लासा पीसकर दोनों को मिला लेना है, उसके बाद आधा चम्मच दवा दिन में तीन बार सेवन करें लाभ हो सकता है, एसी स्थिती में पानी का सेवन ज्यादा करना चाहिये| पतला दस्त हो तो बेल के गुदे का चूर्ण बनाकर रखें और एक चम्मच चूर्ण को एक गिलास पानी में घोलकर 15-15 ml तीन से 4 बार दिन में पिलायें, पानी में नीबू रस और नमक मिलाकर सेवन कर सकते हैं, समस्या बढ रही हो तो स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना चाहिये : संपर्क नंबर@ 9993763732.

Posted on: Feb 21, 2020. Tags: CG HEALTH KONDAGAON RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : जड़ी बूटी चिकित्सा पद्धति से क्षय रोगों का ईलाज-

ग्राम-जुबानिकलार, विकासखण्ड-फरसगांव, जिला-कोंडागांव (छतीसगढ़) से वैद राम प्रसाद निषाद क्षय रोग जिसे टीवी रोग के नाम से जाना जाता है का घरेलू उपचार बता रहे हैं, इसके लिये वैद्य नारी देखकर, परिक्षण कर रोगी का इलाज करते हैं, दवा बनाने के लिये सुरंथी फल, कंठकारी जड़, दाल चीनी, बंसलोचन, स्फटिक भस्म को लेकर दवा निर्मित करना होता है, दवा का सेवन दूध या शहद के साथ एक चम्मच सुबह एक चम्मच शाम सेवन करना होता है, इससे लाभ हो सकता है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9993763732, 6264351041.

Posted on: Feb 20, 2020. Tags: CG HEALTH KONDAGAON RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Hand pump broken from 3 months got repaired after CGnet report...

ग्राम पंचायत-नवगोई, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामप्रसाद नाई बता रहे हैं, गांव में 3 महीने से हैण्डपंप खराब था, ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर बन जाएगा, बन जाएगा बोलकर बेवकूफ बनाते थे और बेकार में घुमाते थे, PHE विभाग में आवेदन देने पर डेट देकर टाल देते थे, तब उन्होंने सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया था, जिसके 1 माह बाद हैण्डपंप बन गया है, जिसमे करीब 40 घर का गुजारा होता है जिनको उसके पहले दूर से पानी लाना पड़ रहा था और वे परेशान थे, अब हैंडपंप बन जाने से वे खुश हैं और सीजीनेट के सभी सांथियो जिन्होंने अधिकारियों को फोन किया और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी समस्या को हल कराने में मदद की |रामप्रसाद नाई@8745003579

Posted on: Sep 11, 2018. Tags: CG HANDPUMP IMPACT ODGI RAMPRASAD NAI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

करना होगा सारे जग को इसका ही गुणगान...आयुर्वेद गीत

ग्राम-जुबानी कला, जिला-कोंडागाँव (छत्तीसगढ़) से राम प्रसाद निषाद आयुर्वेद के उपर एक गीत सुना रहे हैं:
करना होगा सारे जग को इसका ही गुणगान-
जग में आयुर्वेद महान जग में आयुर्वेद महान-
हमने ईश्वर से इतना सुंदर शरीर है पाया-
कंचन सी काया को लेकिन हमने धूल बनाया-
किया बहुत उपचार ना पर हमने आहार सुधारा...

Posted on: Sep 04, 2018. Tags: CG HEALTH KONDAGAON RAMPRASAD NISHAD SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गांव के वार्ड क्रमांक 9 में हैण्डपंप लगा है लेकिन फर्श नहीं लगा है जिससे बहुत कीचड़ होता है...

ग्राम पंचायत-रामपुर, पोस्ट-रेवटी, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामअवतार, रामप्रसाद और अर्जुन बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 9 में हैण्डपंप बना है उसमे फर्स नही लगा है 20 घर का जनसंख्या है फर्स नही होने के करण बहुत कीचड़ हो जाता है उसके लिए उन्होंने पंचायत में शिकायत किये थे 3 साल हो गया लेकिन आज कोई कार्यवाही नही हो रहा है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर हैण्डपम्प का फर्स लगवाने में मदद करे: सरपंच श्रीमती अमृता सिंह@9753518759, P.H.E.@8120171919, C.E.O.@9165689001. सम्पर्क@7693933150.

Posted on: Aug 21, 2018. Tags: ARJUN CHHATTISGARH HANDPUMP RAMAVTAR RAMPRASAD SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download