कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर भारत में रहे...कविता-

ग्राम, पोस्ट-पलडी, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश प्रसाद यादव एक कविता सुना रहे हैं :
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर भारत में रहे-
हमारी बन्दूको में आज भी दम हैं, कश्मीर हमारे हांथ में रहे-
गीदड़ भबकी से हम भगने वाले नही हैं, हम हिन्दुस्तानी मौत से डरने वाले नही हैं-
कल प्रदेश की कलम, आग कहती वतन की कसम-
नवाज शरीफ से जाकर मेरा कोई संदेसा कहे-
कि पाकिस्तान अब अपनी औकात में रहे...

Posted on: Aug 01, 2018. Tags: PRASAD RAMESH SONG VICTIMS REGISTER YADAV

अभी तो चलना है क्योंकि सफ़र दूर तक है...कविता

ग्राम पंचायत-पढ्गी, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश प्रसाद यादव एक कविता सुना रहे है:
अभी तो चलना है क्योंकि सफ़र दूर तक है-
मंजिल का तो पता नहीं पर नज़र दूर तक है-
कल कुछ पल के लिए जो गुफ्तगू हुई उनसे-
कोई भले ही न जाने पर ये खबर दूर तक है-
मत छुआ कर किसी भी अनजान आदमी को-
आज हर इंसान के बितर जहर दूर तक है-
हर रोज एक कटी पतंग मेरी छत पर आती है-
इशारा उसका भी यही है की शहर दूर तक है-
रुख मोड़ लिया है प्रेम ने,इर्ष्या के बहाव में-
नफरत से भरी नदी की लहर अब दूर तक है-
सुरीली आवाज से कोयल अब न गाएगी गीत-
कौओ का भी उससे सियासी कहर दूर तक है-

Posted on: Jul 20, 2018. Tags: MADHYA PRADESH POEM RAMESH PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

भारत देश की माटी, चन्दन माथे तिलक लगाना...देशभक्ति कविता

ग्राम+पोस्ट-पडवी, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश प्रसाद यादव एक देशभक्ति कविता प्रस्तुत कर रहे है:
भारत देश की माटी, चन्दन माथे तिलक लगाना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में लहराना-
सोने की चिड़िया देश हमारा जन जन में रघुराई-
गंगा यमुना और सरस्वती जिनमें इन्हें पहनाई-
उन अमर सपूत जवानों की हम फिर गाथा दोहराई-
हस कर झूल गये फांसी में अपनी जान गंवाई-
आज सभी को उनका परिचय फिर से आज बताना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में लहराना – हम न किसी पर जुल्म करेंगे और न जुल्म सहेंगे-
समाजवादी ज्योत लिए हम मिल-जुल सभी रहेंगे-
भारत माता की लरनौर को हम आज सभी कहेंगे-
कश्मीर-त्रिमौर हमारा न देंगे खूब लड़ेंगे न देंगे खूब लड़ेंगे-
पाकिस्तान होस में आजा खूब किया मन माना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में लहराना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में लहराना-
जिस आजादी के खातिर मर गये वीर बलिदानी-
स्वतंत्रता की कीमत जिसने सही सही पहचानी-
चन्द्रशेखर आजाद,भगत सिंह,झाँसी वाली रानी-
तिलक,गोखले,गांधी, बाबा की है अमिट कहानी-
अमर रहे गणतन्त्र हमारा हिन्द की राज बचाना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में लहराना-
स्वतंत्रता ले पावन बेला में कुछ प्रश्न करेंगे-
मोदी जी सीमा में सैनिक यूँही कब तक मरेंगे-
दुश्मन बना पडोसी धमकी कबतक यूँही सहेंगे-
आज भेज दे सैनिक अपने मिल जुल साथ लड़ेंगे-
मियां शरीफ़ की दादागिरी में अब है रोक लगाना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में है लहराना-
भारत देश की माटी चन्दन माथे तिलक लगाना-
आजादी की शान तिरंगा घर घर में है लहराना...

Posted on: Jul 14, 2018. Tags: POEM RAMESH PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

शौचालय निर्माण के पैसे के लिए जुलाई 2017 में आवेदन किया लेकिन आज तक नही मिला...

ग्राम, पोस्ट-पडरी, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रमेश प्रसाद यादव बता रहे है कि जुलाई 2017 में सरकारी कर्मचारियों के अनुरोध पर उन्होंने वर्तमान स्वच्छा भारत योजना के तहत अपने घर में शौचालय निर्माण कराकर सरपंच सचिव के पास शौचालय के निर्माण का सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था लेकिन इस पर आज तक कोई कारवाही नही हुई है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियों से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरों पर बात कर उन्हें उनके शौचालय निर्माण का पैसा दिलाने में मदद करें : सचिव@9926399911, सरपंच@7898631784. संपर्क नंबर@7581013471.

Posted on: Jun 26, 2018. Tags: RAMESH PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

मेरे भारत देश की महिमा निराली थी...कविता

ग्राम-पड़री, तह्सील सिरमौर, जिला-रीवा (म.प्र.) से रमेश प्रसाद यादव एक कविता सुना रहे है:
मेरे भारत देश की महिमा निराली थी-
विश्व गुरु देश का ये हाल देख लीजिये-
बना संविधान जो था दुनिया की शान जो था-
आज गणतंत्र का हाल देख लीजिये-
भूखा सबका पेट यहाँ मचा भ्रष्टाचार है-
मेरे आर्य वर्ग का ये हाल देख लीजिये...

Posted on: Jun 17, 2018. Tags: RAMESH PRASAD YADAV SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download