सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बिजली की अभाव, नही मिले है सरकारी सुविधा कृपया मदद करे...
ग्राम-पण्डरी पथरा, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बिजली की समस्या बता रही हैं| पूर्णिमा साहू को ग्रामीणों द्वारा सीजीनेट के माध्यम से बिजली विभाग व सरकार तक अपनी बात रखते हुए बता रहे है की, गाँव में कई वर्षो से बिजली नहीं है, लोग अभी भी अँधेरे में रहने को मजबूर है, जो की बड़ी समस्या है| पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से बिजली नही होने से अँधेरे में रह रहे है ग्रामीण|जिसका आवेदन या शिकायत करने पर किसी प्रकार की कोई पहल नही किये ग्रामीण मांग कर रहे है इस लिए सीजीनेट के साथियों से मदद के लिए अनुरोध कर रहे है. दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर बिजली लगवाने में मदद करे.
बिजली विभाग@07741232885. जिला पंचायत@07741232895.
Posted on: Dec 05, 2019. Tags: KABIRDHAM CG PURNIMA SAHU
वनांचल क्षेत्र बैगा समुदाय के गावों में पिछले 2 वर्षो से बिजली बंद पड़ी है...कृपया मदद करे.
ग्राम-कांदावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बिजली की समस्या बता रही है| ग्राम पंचायत के महारानी टोला में पिछले दो साल से बिजली की समस्या गाँव में लोगों द्वारा बैठक कर यह बात बताई गई वनांचल क्षेत्र के कई गावों में बिजली बंद है, जो की बड़ी समस्या है| बैगा आदिवासी क्षेत्र होने के कारण अधिकतर लोगो में यह सोच रहती है की, इनको तो आदत है अँधेरे में रहने की इसलिए ज्यादा रूचि नहीं रहती है बताया जा रहा है, इसलिए सीजीनेट के माध्यम से शासन तक बात पहुचाये जाए और जो लोगो के जीवन में अँधेरा छाया है उसे प्रकाशित कर लोगो की जरूरते पूरी करने में मदद करे. कृपया बिजली ठीक करवाने में मदद करे. बिजली विभाग@07741232885. समित नियोगी@8435500266.
Posted on: Dec 04, 2019. Tags: KABIRDHAM CG PURNIMA SAHU
नही मिला मनरेगा का मजदूरी शिकायत किये, कोई निराकरण नही, कृपया मदद करे-
ग्राम- कान्हाखैरो, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू गाँव के लोंगो की मजदूरी के पैसे नहीं मिलने की समस्या के बारे में बता रही है| डेढ़ वर्ष पहले रोजगार गारंटी योजना में काम किया था जिसका की 15-20 लोगो का मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं हुआ है, अधितकतर पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण शिकायत करना नही जानते इस वजह से और अधिकारीयों जानकारी नही दे पाते है बताया रहा है, सरपंच सचिव से इस संदर्भ में पूछने पर वह कहते है बैंक खाते में पैसे डाल दिए लेकिन जब बैंक जाकर चेक कराते है तो बैंक में मजदूरी का पैसा नहीं आया है| इस लिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करे. CEO@07741232895. कलेक्टर@9479118118.
Posted on: Nov 27, 2019. Tags: KABIRDHAM CG PURNIMA SAHU
बिजली का खम्बा गिर गया हो गये बिजली बंद, शिकायत करने पर ध्यान नहीं दे रहे है, कृपया मदद करे
ग्राम-नेउर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बिजली की समस्या को लेकर बता रही है| ग्राम नेउर के परसाटोला में बिजली का खम्बा गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव से की गई है, परन्तु कोई गंभीरता से नहीं ले रहे है|इस समस्या को लेकर विधुत मंडल में भी शिकायत की लेकिन वह भी ध्यान नहीं दे रहे है| बिजली नहीं होने से ग्रामीणजनों को बहुत दिक्कत हो रही है| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है, कृपया मदद करे.
विद्युत मंडल@8435500266, 07741232885.पूर्णिमा साहू@ 8668496368.
Posted on: Nov 25, 2019. Tags: KABIRDHAM CG PURNIMA SAHU
आंगनवाड़ी केंद्र भवन नहीं 2 वर्षो से मांग कर रहे है, कोई ध्यान नहीं देते...कृपया मदद करे-
टिकरापारा, ग्राम-कुकदूर, तहसील-पंडरिया (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू गाँव की कौशल्या धुर्वे से बात कर रही जो कि मिनी आंगनवाडी केंद्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में बता रही है| 3 साल यहाँ कार्य कर रही है, बता रही है, पानी कि सुविधा नहीं है, दूसरा शौचालय भी नही है, इसको लेकर 2 साल पहले पंचायत में बोले है, लेकिन कोई ध्यान नही देते है. केंद्र में एक ही जगह खाना बनाना व उसी जगह पर केंद्र भी संचालित करना कठिन है, समस्या होती है. मांग है कि अलग केंद्र बन जाये जिससे सुविधा हो जाए| सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर बात करे, ताकि मिनी आंगनवाड़ी में सुविधा मिल सके. कलेक्टर@9424244617. शिक्षा विभाग@9575758402.