Impact : सीसी रोड बन जाने से आने जाने की अच्छी सुविधा हो गयी है...
ग्राम-सिमनपुरी, तहसील, ब्लाक-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पूर्णिमा साहू बता रही हैं, उन्होंने गाँव की सीसी रोड की समस्या को लेकर संदेश रिकॉर्ड किया था, जो समस्या अब हल हो चुकी गाँव में सीसी रोड बन गया है, जिससे गाँव में आने जाने की अच्छी सुविधा हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रही हैं जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@8839014805.