3 माह से मिट्टी तेल नहीं मिल रहा है, बरसात में दिक्कत होती हैं...

ग्राम-कोतवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से आशा बता रही हैं कि 3 माह से मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है, लाईट रहती नहीं है, बरसात में दिक्कत होती है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि मिट्टी का तेल दिलाने में मदद करें, जिससे बरसात के दिनों में दिक्कत न हो| संपर्क नंबर@9752437223. खाद्यान्न अधिकारी@7224893193. (170410) (AR)

Posted on: Jun 27, 2020. Tags: MP PDS PROBLEM REWA SONG USHA VICTIMS REGISTER

2 वर्ष से राशन कार्ड है पर 1 बार राशन मिला है, आवेदन लगाया पर कोई सुनवाई नहीं हुआ...

ग्राम-पेनमुण्डा, पंचायत-परेनार, तालुका-भामरागड, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से गुन्गुलू टुशाली बता रहे है इनके परिवार में 5 लोग है इनका राशन कार्ड 2 वर्ष से बना है और 2 वर्ष में 1 बार राशन मिला है इसके बाद नहीं मिला है इन्होने कई बार पंचायत में आवेदन लगाया पर कोई सुनवाई नहीं हुआ | बहुत परेशान है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है की अधिकारीयों से बात करके इनके राशन कार्ड से राशन दिलवाने में मदद करें| संपर्क@8275618406 (169007).CS

Posted on: Jun 02, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH GUNGULU TUSHALI PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

राशन बहत कम दिया गया है, जितना राशन मिलना चाहिए वो नहीं मिला है, मदद की अपील...

ग्राम-सरईमाल, पोस्ट-चांदवानी, विकासखंड-समनापुर, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से मुलेठी यादव के साथ तारामती बता रही है कि शासन द्वारा जो गरीबो को राशन दिया जाता है वो बहुत कम दिया गया है | कोरोना महामारी के समय जितना राशन उनको देना चाहिए उतना नहीं दिया गया है | वे भूमिहीन लोग है और उनको गेहूं और चावल के आलावा कुछ नहीं दिया गया है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पूरा राशन दिलवाने में मदद करें : सरपंच नम्बर@7354908395. रोजगार सहायक का नम्बर@8435212063. C.E.O. नम्बर@7089659087. संपर्क नम्बर@7611139517.

Posted on: May 31, 2020. Tags: CORONA DINDORI MP MULETI YADAV PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

मध्यप्रदेश: राशन भी नहीं मिल रहा है,काम धंधा सब बंद है, बहुत गरीब हैं कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-कोनी, जनपद-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय बहादुर यादव बता रहे हैं, उनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लॉकडाउन की वजह से काम धंधा सब बंद है और राशन पानी भी ख़त्म हो गया है, बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, वह बहुत गरीब परिवार से हैं इसलिये वह सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कृपया मदद करें : संपर्क नंबर@9558033040. (167877)

Posted on: May 28, 2020. Tags: MADHYA PRADESH LOCKDOWN PDS PROBLEM

हमारे परिवार में 7 लोग है 2 साल से राशन नहीं मिल रहा है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम हेमलकसा, ब्लॉक भामरागड़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से धनेश जी बता रहे हैं कि वे खेती किसानी का काम करते है उनके घर में टोटल 7 लोग है उनको 2 साल से राशन नहीं मिल रहा है वे राशन लेने जाते है तो कहते है तुम्हारा आधार कार्ड लिंक नहीं है अधिकारियों से भी जा के बोले मगर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिए सीजीनेट के सुनने वाले सभी सांथियों से मदद की अपील कर रहे है कि राशन दिलाने में मदद करे संपर्क नंबर@9423118853.

Posted on: May 27, 2020. Tags: BHAMRAGADH GADHCHIROLI MH DHANESH PDS PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download