पुणे: लॉकडाउन में फंसे है, खाने की समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

पांडू विकाले सतगुरु पार्क वाघोली पुणे में रहते है, लॉकडाउन में फंसे है, बता रहे है कि घर में राशन नहीं है, खाने की बहुत समस्या हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@9665538951. (169565) DW

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: CORONA PROBLEM PANDU VIKALE PUNE MH SONG VICTIMS REGISTER

गांव में सड़क नहीं है, पुल नहीं बना है, बारिश के दिनों में दिक्कत होती है...कृपया मदद करें-

ग्राम-मधुगुर, चिंतुर मंडल, पंचायत-कल्लेर, जिला-गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से पंदुरुम जगदीश बता रहे हैं| उनके गांव में सड़क की समस्या है| पुल भी नहीं बना है| बारिश के दिनों में पानी भर जाता है| लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर गांव में सड़क की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : AE@7995227380. संपर्क नंबर@7287079684.

Posted on: May 29, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH GODAVARI PANDURUM JAGDESH ROAD PROBLEM

पहले हम लोग गोबर खाद का उपयोग करते थे लेकिन अब सरकारी खाद का उपयोग करते है (गोंडी)...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज पंचायत-हनुमानपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां अमर मरावी गाँव के किसान पांडूराम कतलामी से वहां की धान की खेती के बारे में गोंडी भाषा में बात कर रहे है कि धान को कैसे लगाते है और कौन सा खाद का उपयोग करते है और कौन सा खाद का उपयोग नहीं करते है वे बता रहे है कि पहले के ज़माने में हम लोग गोबर खाद का उपयोग करते थे और उससे धान भी अच्छा होता था लेकिन अब सब लोग सरकारी या रासायनिक खाद का उपयोग करने लगे है तब से हम लोग भी रासायनिक खाद का उपयोग करने लगे है लेकिन यह नुकसानदायक है |पहले लोग 80-90 के उम्र में भी तंदरुस्त होते थे पर अब 60-70 में ही मृत्यु हो जाती है

Posted on: Sep 04, 2018. Tags: AGRICULTURE CG KANKER PANDURAM KATLAMI

वनांचल स्वर: मक्के का पेज बनाकर पीने से गर्मी से राहत मिलती है, गाय के लिए भी बहुत उपयोगी...

ग्राम तोरखुडु, पंचायत-हनुमानपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से पांडुराम कतलामी बता रहे हैं कि वो लोग मक्का की खेती किस प्रकार करते है और उसके उपयोग के बारे में भी बता रहे है: वे कह रहे हैं कि हम लोग मक्का उगाने के लिए सबसे पहले हल चलाते है उसके बाद मक्का के बीज को बो देते है | जब मक्का थोड़ा बड़ा हो जाता है तब हम मक्के के साथ जो घास उगता है उसको उखाड़ कर फेक देते है (निदाई करते है) जब मक्का खिल जाता है (फल जाता है)तब हम मक्का के पत्ती को काट कर गाय बैल को खिलाते है इससे गाय भैंस स्वस्थ रहता है और बहुत दूध देती है हम मक्का को भूंज कर भी खाते है और उसका पेज बनाकर पीते है जिससे गर्मी के मौसम में राहत मिलती है |

Posted on: Aug 27, 2018. Tags: CG HINDI KANKER PANDURAM KATLAMI AGRICULTURE SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

हमारे बैगा आदिवासी गाँव में पानी की बहुत समस्या, डेढ़ किलोमीटर दूर से गन्दा पानी लाकर पीते हैं...

ग्राम-भलिन दादर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से कातिकराम बैगा और पंडू बैगा बता रहे है कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, डेढ़ किलोमीटर दूर झिरिया से गंदा पानी लाकर पीते हैं. 40 घर की बस्ती है, नदी का गंदा पानी पीकर सर्दी खासी खुजली होता है नहाने के लिए अभी खुद से श्रमदान कर के गड्डा बना रहे है सरकार से कोई मदद नहीं मिली है वहां भी पानी गन्दा है उसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार आवेदन दिया है लेकिन आज तक कोई ध्यान नही दे रहे है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: S.D.M.@7587202092. कातिकराम बैगा@9893883154.

Posted on: Aug 15, 2018. Tags: KABIRDHAM CG KATIKRAM BAIGA PANDU BAIGA SONG VICTIMS REGISTER WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download