पीडितो का रजिस्टर :रहने के लिए घर चाहिए

ग्राम : गोमे, मंडल : ओरछा, थाना : नारायणपुर, जिला : नारायणपुर, राज्य : छत्तीसगढ़ की उर्मिला कुलदीप ने बताया कि वे 2007 में गुदरी पारा (नारायणपुर) में रहने आयी थी।
वे अपने पुराने गांव गोमे में नक्सली परेशानी के कारण गुदरी पारा (नारायणपुर) आ गए। उर्मिला ने कहा कि वे एक गरीब परिवार हैं और उर्मिला को मदद की जरूरत है। वे अभी किराए के मकान में रह रहे हैं। सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें आवास मुहैया कराया जाए। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर उन्हें आवास की सुविधा उपलब्ध कराएं। संपर्क व्यक्ति संख्या:9406304479———————————————————————————————————-

Urmila kuldeep of Village: Gomyabi, Mandal: Orcha, Police Station: Narayanpur, District: Narayanpur, State: Chhattisgarh said that she came to live in Gudri Para (Narayanpur) in 2007.
They came to Gudri Para (Narayanpur) due to Naxalite trouble in their old village (Gome).Urmila said that they are a poor family and Urmila needs help. They are stayin in rented house now. They are asking the government to provide them with housing facilities. That is why they are asking the colleagues of CGnet to talk to the authorities and provide them with housing facilities. Contact Person Number:9406304479

Posted on: Jan 29, 2023. Tags: CG DISPLACED MOIST NARAYANPUR ORCHHA REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर:आर्थिक मदद की अपील

ग्राम पंचायत कच्चापाल, थाना कोहकामेटा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से राजूराम आंचला, पिता उसरा आंचला बता रहे हैं 2017 में नक्सलियों के डर से अपना पुराना गांव छोड़कर गुडरीपारा नारायणपुर छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं। अभी भी लोग पुराने गाने नहीं जा पा रहे हैं कैंप लग जाने से पुराना कहां जाकर खेती-बाड़ी कर पाएंगे उनको सरकार के तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला है इसके लिए उन्होंने आवेदन दिए हैं लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहा है कि सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9302215639.

Posted on: Jan 29, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं कृपया मदद करें-

ग्राम गुमरका, पंचायत दूरबेड़ा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सोमारू गोटा, पिता माटा गोटा बता रहे हैं किउनके गांव में गाँव वाले नक्सलियों को उसके बारे में पुलिस का मुखबिर बोल कर भड़काते थे। इसलिए नक्शली उनको मुखबिर कह कर जान से मारने की धमकी देते थे। नक्सलियों के डर सेअपनी जान बचाकर अपना पुराना गांव छोड़कर नारायणपुर गुडरीपारा आकर रहे हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9352269150.

Posted on: Jan 28, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर 2008 में नक्सलियों के डर से अपनी जान बचाकर नारायणपुर विस्थापित हुए..

ग्राम पंचायत-उचाकोट, ब्लाक+जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखराम जी बता रहे हैं 2008 में नक्सली लोग तुम को मारना चाह रहे थे। वे लोग मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर ।भागकर रहने के लिए आ गए। उन्हें सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं मिली है उनके 4 बच्चे हैं। मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार को आवेदन दिए थे लेकिन कोई आश्वासन नहीं दिया है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके उनको आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 82348 26635.

Posted on: Jan 27, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर नारायणपुर में विस्थापित हुए...

ग्राम पंचायत कोहकामेटा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सुखलाल कवासी, पिता आयतु कवासी बता रहे हैं उनके गांव में नक्सली लोग आना-जाना करते थे फिर वे लोग मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर ।भागकर रहने के लिए आ गए। नक्सल पीड़ित का ₹30000 सरकार से मुआवजा मिला है। वे लोग 7 परिवार है। अभी पुराना गांव में कैंप लगा है तब से बीच-बीच में आना-जाना कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587219971.

Posted on: Jan 25, 2023. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR ORCHHA VICTIM REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download