पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर नारायणपुर में विस्थापित हुए...
ग्राम पंचायत कोहकामेटा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सुखलाल कवासी, पिता आयतु कवासी बता रहे हैं उनके गांव में नक्सली लोग आना-जाना करते थे फिर वे लोग मार के डर से लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़कर नारायणपुर ।भागकर रहने के लिए आ गए। नक्सल पीड़ित का ₹30000 सरकार से मुआवजा मिला है। वे लोग 7 परिवार है। अभी पुराना गांव में कैंप लगा है तब से बीच-बीच में आना-जाना कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587219971.