पीड़ितों का रजिस्टर: आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं कृपया मदद करें-
ग्राम गुमरका, पंचायत दूरबेड़ा, ब्लॉक ओरछा जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ से सोमारू गोटा, पिता माटा गोटा बता रहे हैं किउनके गांव में गाँव वाले नक्सलियों को उसके बारे में पुलिस का मुखबिर बोल कर भड़काते थे। इसलिए नक्शली उनको मुखबिर कह कर जान से मारने की धमकी देते थे। नक्सलियों के डर सेअपनी जान बचाकर अपना पुराना गांव छोड़कर नारायणपुर गुडरीपारा आकर रहे हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं सरकार के तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिला है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं सरकार से बात करके आर्थिक सहायता दिलाने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9352269150.