हे शारदे माँ, हे शारदे माँ...प्रार्थना

जिला-राजनांदगांव(छत्तीसगढ़) से सुभम गंद्रव सरस्वती वंदना सुना रहे है |
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।
तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे...(GM)

Posted on: Feb 26, 2021. Tags: PARTHANA RAJANANDAGAON CG SUBHAM GANDRAV

1 वर्ष से भामरागड जिला अस्पताल में ड्राइवर का काम करते हैं, मानदेय बढ़ाने की अपील... 

नगर पंचायत-भामरागड,जिला गडचिरोली (महाराष्ट्र) से नन्दकिशोर देवाजी गावरे बता रहे है 1 वर्ष से भामरागड जिला हास्पीटल में ड्राइवर का काम करते है इनका मानदे 9700 रुपये है इनके परिवार में 6 लोग है इनको यहां लोगो का सेवा करने में बहुत अच्छा लगता है इनका कहना है कि 1 वर्ष हो गया तो भी अभी सैलरी नहीं बढ़ा है इसलिए सी जी नेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है की अधिकारियो से बात करके सैलरी बढ़ाने में मदद करें|(168653)...CS

Posted on: May 31, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH NANDANKISHOR DEVJI GAVRE SONG STORY VICTIMS REGISTER

घर में राशन की समस्या है और बुखार भी है, खाने की दिक्कत हो रही है...

मकान नंबर F 92, सकरपुर, लक्ष्मी नगर, दिल्ली 110092, से नंदनी बता रही हैं कि 2 माह के लॉकडाउन में उनकी घर की स्थिती ख़राब हो गयी है, राशन की समस्या है, उनकी माँ को बुखार है, घर में दिक्कत हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9810361703. (168306)

Posted on: May 24, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI NANDANI SONG VICTIMS REGISTER

राशन कार्ड नहीं बन रहा है बनवाने में मदद करें...

माडीपारा, ग्राम-सुकुड़ूपाल, पंचायत तुकापाल, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से नंदनी कश्यप बता रही हैं उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदन करते हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : दिलसाय कश्यप / संपर्क नंबर@7587144318. CEO@724749636, पंचायत@942559888, सचिव@8103469222.

Posted on: Feb 13, 2020. Tags: CG KONDAGAON NANDANI KASHYAP PROBLEM SONG SUKMA VICTIMS REGISTER

Impact : सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद बैंक के खाते में पैसा आ गया...

ग्राम-चन्द्रेली, पोस्ट-मसगा, ब्लॉक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुखनन्दन शाण्डिल बता रहे है, प्रतापपुर मंडी में 21-12-2017 को 103 बोरी धान बेचा सप्ताह भर में पैसा खाते में डाल दिया जाता है. परन्तु मेरे खाते में पैसा नहीं डाला था फिर बैंक पास बुक बार-बार प्रिंट कर चेक कराता था फिर भी नही रहे थे. जिसे सीजीनेट स्वर में पैसे नही मिलने की समस्या सन्देश रिकॉर्ड कर करीब 15 से 20 दिनों के पशचात बैंक के खाते में पैसा आ गया इस लिए अधिकारीयों एंव सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहें है.

Posted on: Sep 30, 2019. Tags: SONG SUKHNANDAN SANDILYA SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download