जिसकी सांसे और पसीना जन हित में लग जाए, वही वीर मेरी राखी बंधवाने हाथ बढाए...राखी गीत-

ग्राम पंचायत-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैश्य रक्षाबंधन के अवसर पर एक देशभक्ति कविता सुना रहे हैं:
जिसकी सांसे और पसीना जन हित में लग जाएं-
वही वीर मेरी राखी बंधवाने हाथ बढाए-
जो युग की पीड़ा को समझे और जरूरत जाने-
फिर उठ के अनुरूप जगत को गति देने की ठाने-
जिसका जीवन नवल कुजनकी, आज्ञा हित बन जाए-
जो अपने कामो से जोड़े, जिसकी लिखी लकीरें...

Posted on: Aug 09, 2018. Tags: LALJI VAISHYA SIDHI MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

इंकलाब का परचम खोल आज बना ले आपना बोल...कविता-

ग्राम पंचायत-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैश्य एक कविता सुना रहे हैं:
इंकलाब का परचम खोल, आज बना ले अपना बोल-
अपनो ने ली तेरी जान, तू अपनी ताकत पहचान-
जय जवान और जय किसान, यह नारा मिलकर बोल-
मत सह चुप रहकर अन्याय, समझ ना अपने को निर उपाय-
तोड़ ये बेबसी की जंजीर, तू ही देश की है तकदीर-
अपना खून पसीना तौल, मेहनत का ले पूरा मोल...

Posted on: Aug 08, 2018. Tags: LALJI VAISHYA PRADESH SIDHI MADHYA SONG VICTIMS REGISTER

परम पिता से प्यार नही रहे तो फिर व्यवहार नही...गीत-

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैश्य एक संजीवनी गीत सुना रहे है :
परम पिता से प्यार नही रहे तो फिर व्यवहार नही-
इसीलिए तो आज देख लो कोई सुखी परिवार नही-
आम फूल-फल मेवा हमको समय-समय पर देता है-
लेकिन है इतना उधार बदले में कुछ नही लेता है-
देने में इंकार नही देत भाव तकरार नही-
ऐसे दानी का तू बंदे माने क्यों उपकार नही-
मानव के चोले में जाने कितने अंत लगाए हैं...

Posted on: Aug 05, 2018. Tags: HINDI SONG LALJI WAISHY SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got my due govt support for building a house after report on CGnet...

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैद्य बता रहे है कि वे गाँव के वार्ड नंबर 4 में रहते है, उनके नाम से इंदिरा आवास योजना के तहत आवास आया था, जिसका किश्त उन्हें प्रयास करने पर भी नहीं मिल पा रहा था, तब उन्होंने परेशान होकर अपनी समस्या को आज से 10 दिन पहले सीजीनेट में रिकार्ड किया, और आज उनकी समस्या हल हो चुकी है, उनके खाते में योजना का पैसा आ चुका है, इसलिए वे सीजीनेट के सभी सांथियो जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर दबाव डाला और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं जिनकी मदद से उनकी समस्या हल हो गई : लालजी वैध@7869106886.

Posted on: Jul 09, 2018. Tags: LALJI VAIDH SONG VICTIMS REGISTER

सरकारी मदद से हम लोगों का घर आधा बन गया पर दूसरी किश्त नहीं आ रही है, मदद करें...

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्य प्रदेश) से लालजी वैश्य बता रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे नाम से आवास निकला था, जिसका मकान बन चुका है बीम पड़ गयी है, फोटो खीचकर ऑनलाइन भी करा दिया गया है, लेकिन अभी तक दूसरा किस्त नही मिला, अधिकारी से बात करने पर कहते हैं, अभी पैसा नही आ पाया है, भोपाल में पैसा रुक गया है, इस तरह से और लोगों को भी घुमाया जा रहा है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियो से बातकर मदद करें : सचिव@9755074583,सरपंच@7898415683,
ब्लॉक CEO@9425626845. संपर्क नंबर@7869106886.

Posted on: Jun 29, 2018. Tags: LALJI VAISHYA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download