हमें सही मूल्य पर राशन नहीं मिलती हैं, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहें है कि 6 परिवार होते है, सोसायटी से 70 किलो राशन मिलता है और 70 रुपयें लगता है वहाँ 2 माह से 200 रुपयें ले रहें है, इसके लिए सचिव सरपंच से बात किये लेकिन अनसुनी कर दिए इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें अधिकारियों का नंबरों पर बात कर सही मूल्य पर राशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Apr 23, 2021. Tags: BALIRAM BASTAR PROBLEM CG GUHAR JAGDALPUR RATION

बिला मोरो रे बिला वोची वाले...हल्बी भाषा में विवाह गीत-

ग्राम-छोटेकवाली, तहसील-जगदलपुर, जिला-बस्तर से पूर्णिमा के साथ गाँव की महिला साथी दयमती, फूलमती और मेहतरीन आदि जुडी हैं जो हल्बी भाषा में एक विवाह गीत सुना रहे है, यह गीत जब शादी के समय बरात आती है तब गाया जाता है :
बिला मोरो रे बिला वोची वाले-
आसिला मोरो रे बिला वोची वाले...

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: BASTAR CG HALBI MARRIAGE SONG JAGDALPUR POORNIMA SAHU SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में बन रहे शेड में गाय बैलों को रखा जायेगा, जो गोबर होगा उससे केचुआ खाद बनाया जायेगा...

ग्राम-छोटेकवाली, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से राजू के साथ गिन्ताराम नाग बता रहे है कि उनके गाँव में 2019 से सरकार की मदद गाय के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है उसमे पूरे गाँव के गाय बैलो का रखा जायेगा और उसमे लगभग 500 गाय बैल रखे जा सकेंगे, उनको वहां चारा दाना पानी भी दिया जायेगा और उनसे जो गोबर होगा उससे केचुआ खाद बनाया जायेगा | ये सब जनपद पंचायत सीईओ की मदद से हो रहा है | उसके लिए सीईओ साहब को वे धन्यवाद दे रहे है | संपर्क नम्बर@7999093497.

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: AGRICULTURE BASTAR CG COW GINTARAM NAG JAGDALPUR RAJU SHED SONG VICTIMS REGISTER

जड़ी बूटी से दवा बनाकर इलाज करते हैं, दवा के बदले कुछ नहीं लेते, स्वेच्छा से देने वाले देते हैं...

ग्राम-बलगाडान, तहसील-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य बलदेव मंडावी बता रहे हैं, वे सिर दर्द, पेट दर्द, सूजन हो जाने से संबंधित दवा देते हैं, लगभग 10 साल से ये काम कर रहे हैं, ये जड़ी बूटी वे पहाड़, जंगलो से प्राप्त करते हैं, दवा के बदले में वे कुछ नहीं लेते हैं, स्वेच्छा से देने वाले देते हैं, अभी तक 10 लोगों को दवा दे चुके हैं, जिसके बाद उन्हें लाभ मिला है, संबंधित विषय पर जानकारी के लिये सपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@6261996165. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BALDEV MANDAVI CG HEALTH JAGDALPUR SONG SWASTHYA VICTIMS REGISTER

Impact : एक साल पहले रुका भवन निर्माण पूरा हो गया...

ग्राम पंचायत-ककनार, विकासखण्ड-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से सुशील त्रिपाठी बता रहे हैं, उनके गांव में सुसायटी भवन निर्माण की स्वीकृति एक पहले मिल चुकी थी, जिसके लिये 10 लाख रुपये स्वीकृत हुआ था, भवन का निर्माण 1 साल पहले शुरू हुआ था लेकिन पूरा नहीं हुआ था, भवन को पूरा कराने के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन दिये थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा था, तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@919406448659.

Posted on: Feb 23, 2020. Tags: CG IMPACT STORY JAGDALPUR SONG SUNIL TRIPATHI VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download