गाँव मे नहीं है मितानींन दवाई के लिए 15 किलोमीटर जाना पड़ता है कृपया मदद की अपील-

ग्राम-अलवा (लोहरपारा),ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप जी बता रहे है इनके गाँव में मितानींन नहीं है|मितानींन के न होने से गाँव में छोटी मोटी बीमारियों में दवाई के लिए परेशान होना पड़ता है|गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव के समय अस्पताल लाने ले जाने में भी परेशानी होती है|बीमारियों के समय दवाई के लिए भी दूर तोकापाल 15 किलोमीटर जाना होता है |कृपया इस समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है|संपर्क नंबर@ 6260208299, सरपंच@940766 9883, सचिव@9406109008.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA HELTH SITARAM KASHYAP VALUNTEERS

स्वास्थ्य स्वर: मलेरिया का घरेलु उपचार-

ग्राम पंचायत-कटेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल मलेरिया का घरेलु उपचार बता रहे हैं, भुई नीम एक ऐसा पौधा जो मलेरिया के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है| यह पौधा बस्तर के जंगलों में पाया जाता है, इस पौधे को जंगल से लाकर पानी के साथ उबालकर पिया जाता है, मलेरिया के मरीज को यह पानी लगातार तीन दिन तक पिलाना है इसके पश्चात मलेरिया उतर जाता है|इसके साथ ही एक और पौधा गडुर है इसका रस व छिलका को सांप का जहर निकालने में किया जाता है| संपर्क नंबर@@8817582371.

Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HELTH RATIRAM BAGHEL

स्वास्थ्य स्वर : मोटापा कम करने का घरेलू नुस्खा...

ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल मोटापा कम करने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं| अपामार्ग के बीजो को चावल की तरह पकाकर खाने से भूख कम हो जाती है| जिससे चर्बी कम होने लगती है| दूसरा पालक के 25 ग्राम रस में 50 ग्राम गाजर का रस मिलाकर पीने से मोटापा कम करने में लाभ हो सकता है| संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9826040015.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: CG DEPARTMENT HELTH KEDARNATH PATEL KORIYA

स्वास्थ्य स्वर: सिर दर्द का घरेलु उपचार-

ग्राम पंचायत-बड़े काकलुर, (गायतापारा) विकास खंड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुकलू राम पोयाम सिर दर्द का घरेलु उपचार बता रहे हैं आधा सिर दर्द के ,नींबू की पत्ती को खुट-फ़ीस कर उसके रस निकल ले जिस तरफ दर्द है| उसके दुसरे तरफ नाक में नींबू की रस दो बूंद डाले और अन्दर खीचने से आराम मिलता है, ये प्रयोग एक सप्ताह तक करने से सिर दर्द में लाभ मिल सकता है| ये प्रयोग सूर्य निकलने से पहले करें| परहेज- मिर्च, मसाला, तेल वाला भोजन का प्रयोग न करे| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587164872.

Posted on: Dec 13, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG DAPATMENT HELTH SHUKLU POYAM

स्वास्थ्य स्वर: आँख के बिमारी का घरेलु उपचार बता रहे हैं...

जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल आँख के बिमारी का घरेलु उपचार बता रहे हैं, बारह सिंघे (जंगली जानवर) के सींग एक टुकड़े को पानी में भिगा दे | ठीक तरह से गीला हो जाने पर उसको पीस लें| और ठीक तरह से रखकर काली मिर्च के भाँती छोटे-छोटे गोले बना लें| सोने के समय तीन गोलियां को ठीक से पानी में पेस्ट बनाकर आँख में लगाने से आराम मिलता है | सोंठ,फिटकिरी,काल नमक,हल्दी,सभी को सामान मात्रा में लेकर ठीक तरह से कूटपीस लें और ठीक तरह से छानकर आँखों में लगाने से आँख का जाला नष्ट हो जाता है| संपर्क नम्बर@9826040015

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: CG HELTH KEDARNATH KORIYA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download