स्वास्थ्य स्वर : प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू उपचार-

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का घरेलू उपचार बता रहें है, सौट 100 ग्राम, तुलसी की पत्ती 100 ग्राम, त्रिफला 100 ग्राम, पिपली 30 ग्राम, काली मिर्च 30 ग्राम, गिलोय 100 ग्राम, अडूसा पत्ती 100 ग्राम, इस सबको कूट पिस कर चूर्ण बना ले, 1 चम्मच चूर्ण 1 गिलास पानी में उबाले जब 1 कप बच जाए तो उसे दिन में दो बार सुबह शाम सेवन करने से लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111061399.

Posted on: Jun 06, 2022. Tags: CG DIPARMENT HELTH RAIPUR

स्वासथ्य स्वर: हार्ट बीमार का जानकारी दे रहे है,

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी साथ में हेमंत यदु अगरियाबन से हार्ट के बारे में बता रहे हैं, किसी को हार्ट बीमार है उनके लिए उनको परहेज करना पड़ेगा| मांसाहारी का प्रयोग नहीं करना है| शाराब का प्रयोग नहीं करना है|
औषधी में अर्जुन का छाल और दाल चीनी दोनों को मिलकर काढ़ा बना कर शाम-सुबह ले सकते हैं| मात्रा एक चम्मच अर्जुन छाल का चूर्ण और दो चम्मच दाल चीनी दोनों को मिलाकर काढ़ा बना कर शाम-सुबह पिने से लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9399228287.

Posted on: Jun 02, 2022. Tags: CG DIPARTMENT HELTH RAIPUR

गाँव मे नहीं है मितानींन दवाई के लिए 15 किलोमीटर जाना पड़ता है कृपया मदद की अपील-

ग्राम-अलवा (लोहरपारा),ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप जी बता रहे है इनके गाँव में मितानींन नहीं है|मितानींन के न होने से गाँव में छोटी मोटी बीमारियों में दवाई के लिए परेशान होना पड़ता है|गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव के समय अस्पताल लाने ले जाने में भी परेशानी होती है|बीमारियों के समय दवाई के लिए भी दूर तोकापाल 15 किलोमीटर जाना होता है |कृपया इस समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है|संपर्क नंबर@ 6260208299, सरपंच@940766 9883, सचिव@9406109008.

Posted on: May 22, 2022. Tags: ALWA BASTAR CG DARBHA HELTH SITARAM KASHYAP VALUNTEERS

स्वासथ्य स्वर: सर्दी के घरेलू उपचार

जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से जगदीश कुमार जी साथ में गांव के ग्रामीण बता रहे हैं सर्दी का घरेलू उपचार, शाम को हाथ-पाँव अच्छे से धोने के बाद सरसों का तेल तलवे पर मालिश करें साथ ही नाक में भी सरसों का तेल अंदर डालें| यह कार्य 2 दिन तक करें ऐसे में आपकी सर्दी बिल्कुल ठीक हो जाएगी| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9109784723.

Posted on: Feb 04, 2022. Tags: DIPARTMENT HELTH MP REWA

स्वासथ्य स्वर: पथरी का इलाज इस पत्ती से

जिला-रीवा मध्यप्रदेस से रवींद्र कुमार जी बता रहे हैं, मैं आज एक औषधि पौधा के बारें में बताने जा रहा हूँ| इसका नाम है पत्थर छटठा| इस पौधे को उपयोग के लिए पत्ती का इस्तेमाल किया जाता है और इससे पथरी का इलाज किया जाता है|यह गद्देदार पत्ती होती है एवं पत्तियों में ही पत्ती निकलती है| ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क नंबर @910978 4723.

Posted on: Jan 24, 2022. Tags: DEPARTMENT HELTH JILA-REVA MP RAVINDRA KUMAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download