गाँव में काम नहीं मिलने से सूरत वापस लौटे 35 मजदूर...

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश गाँव में सूरत से आये बेरोजगार मजदूरो के बारे में बता रहे हैं, वे मजदूर जो लॉकडाउन और बेरोजगारी के कारण गाँव वापस आ गये थे, उन्हें पंचायत में काम नहीं मिला जिसके कारण उन्हें मजबूरन फिर सूरत जाना पड़ा है, गाँव से सूरत जाने वालों की संख्या 35 है, सभी जवा ब्लाक के अलग अलग गाँव के लोग हैं, इस संबंध में नत्थू यादव बता रहे हैं कि लोग काम नहीं मिलने से वापस सूरत चले गये हैं, वहां उनको काम नहीं मिला है, सभी मजदूर कोरंटाईन में हैं, इसमे लालू, अज्जू कुमार, पवन, संपत, मनोज, नरेंद्र के अलावा कई नाम शामिल हैं, उन्होंने पंचायत में काम के लिये आवेदन किया था लेकिन काम नहीं मिला और सरकार द्वारा 1000 रुपये की मदद राशि भी नहीं मिली है, कुछ मजदूर अपने पैसे से गये हैं और कुछ के लिये कम्पनी द्वारा टिकट दिया गया था| संपर्क नंबर@ 9109784723.
(170312) (AR)

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CORONA PROBLEM JAGDISH YADAV MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन में बाहर से गाँव आकर, क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं, 2 माह से रोजगार नहीं मिल रहा है...

ग्राम-गरभे, पंचायत-लोहगढ़, ब्लॉक-जवा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से वनगांव का निवासी राज रहिस बता रहे हैं कि वे बाहर से काम करके गाँव वापस आकर क्वारंटाइन पूरा कर चुके है इन्हें 2 महीने से कोई काम नहीं मिला न ही इनके गाँव में कोई रोजगार है जो कि सरकार ने कहा था कि जो बाहर से आएँगे उन्हें काम दिया जायेगा और जो वनगांव में कब्ज़ा करके बसे है उन्हें वनभूमि का पट्टा नहीं मिला है उसका पट्टा चाहिए | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके वनगाँव में निरक्षण करके वनभूमि का पट्टा और जो बाहर से लड़के आये है उन्हें काम दिलाने में मदद करें:संपर्क नम्बर 9752159683, ब्लॉकCEO 9407803480 (170856) CS

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CORONA PROBLEM JAWA RIWA MP RAJRAHIS KOL SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन से पहले मेरे पास काम था अब नहीं है, खाने की समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

पूनम मंडावली दिल्ली में रहती है बता रही है कि लॉकडाउन से पहले उनके पास काम था अब काम नहीं है, खाने की बहुत समस्या हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@9911743915.

Posted on: Jul 03, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI POONAM SONG VICTIMS REGISTER

मुझे लॉकडाउन के दौरान राशन मिलना था वो नहीं मिला, खाने की समस्या हो रही है, मदद करें...

प्रीति लकिमपुर उत्तरप्रदेश की रहने वाली है, अभी वो नोएडा फेस 2 सेक्टर 87 में रहती है लॉकडाउन के दौरान उनको राशन मिलने वाला था वो नहीं मिला है, उनके परिवार में 5 लोग है, खाने की समस्या हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@8882256674. (170735)

Posted on: Jul 03, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NOIDA UP PREETI SONG VICTIMS REGISTER

दृष्टिबाधित हैं, लॉकडाउन में फंसे हैं, मदद करें...

जबलपुर मध्यप्रदेश से कालीचरण बता रहे हैं, दृष्टिबाधित दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने वाले धीरेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ जबलपुर में लॉकडाउन में फंसे हैं, उन्हें राशन की समस्या हो रही हैं और आर्थिक दिक्कत हो रही हैं, उन्होंने सी एम हेल्पलाइन पर अपनी समस्या दर्ज करायी थी लेकिन उससे मदद नहीं मिली है, शिकायत संख्या है 11572893. वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन व्यवस्था कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9165170468, 9407529824. SDM@7999541040.

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: CORONA PROBLEM JABALPUR KALICHARAN MP SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download