गौठान का बॉउन्डरी वाल नहीं बना है, मवेशियों की देख भाल के लिए रात भर वहीं रहना पड़ता है...

ग्राम-माँजीपाल पेद्दावाड़ा, पंचायत-कुटुम्सर, ब्लाक -दर्भा जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से जगन्नाथ नाग बता रहे हैं कि उनके गांव के गोठान में बाउन्ड्री वाल की जरूरत है। दीवार के अभाव के कारण वे रात को मवेशियों की देख भाल के लिए उन्हें रात भर वहीं रहना पड़ता है। उनके गांव में 20 परिवार और 50 से अधिक जानवर हैं। बाउन्ड्री वाल बन जाने से जानवर सुरक्षित रह सकेंगे। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या हल कराने में मदद करें। संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति-8815552838, सरपंच-7804923664, CEO-9406016762.

Posted on: Sep 17, 2021. Tags: BASTAR BOUNDARY WALL CG DARBHA GOTHAN KUTUMSAR PROBLEM

स्कूल के बाउंड्री वाल के लिये कई बार आवेदन किया, कोई सुनवाई नहीं...कृपया मदद करे-

ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, नंबर 02, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमो राम मरकाम बता रहे कि उनके गांव के स्कूल में बाऊंड्री वाल की समस्या है, बाऊंड्री वाल नहीं होने से बच्चे सड़क में खेलते हैं और पौधे लगाते हैं तो पशु खा जाते हैं, इसके लिए कई बार शिकायत किये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबर से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नम्बर@9406356714.

Posted on: Aug 30, 2021. Tags: BASTANAR BOUNDARY WALL CG LAKHMORAM MARKAM PROBLEM

हमारे गांव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नही बना है बच्चों को दिक्कत होती है, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर02 (पांडूपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनकू पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव में स्कूल है वहां बाउंड्रीवाल नही बना है, वहां बच्चों और शिक्षकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने शिक्षा अधिकारी को आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नंबर पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे: संपर्क नंबर@8756197876, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@977025457.

Posted on: Jul 17, 2021. Tags: BASTANAR BOUNDARY WALL CG MANKU POYAM PROBLEM

स्कूल का बाउंड्रीवाल नहीं है, बच्चे खेलते हुये स्कूल से बहार आ जाते हैं, दुर्घटना का खतरा रहता है-

ग्राम-मौलीभाठा, ब्लाक-तोकापाल, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से ग्रामवासी बता रहे हैं| गांव के स्कूल का बाउंड्रीवाल नहीं बना है| जिससे बच्चे खेलते हुये स्कूल से बहार आ जाते हैं| दुर्घटना होने का खतरा रहता है| स्कूल के 46 बच्चे हैं| ग्रामवासियों से बाउंड्रीवाल बनवाने के लिये अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया| लेकिन सुनवाई नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@6261015983, सचिव@9165695000. ब्लाक CEO@9425592215, कलेक्टर@07782222693. संपर्क नंबर(गुल्लुराम पोयाम)@9407943615.

Posted on: Apr 20, 2019. Tags: BHAN SAHU BOUNDARY CG JAGDALPUR PROBLEM SONG TOKAPAL VICTIMS REGISTER WALL

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download