मुकेमाडमी नीचे वेहा वो दिना लिड्पी से वेहा हो...गोंडी विवाह गीत-

कलापारा, पंचायत-बिरगाली, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से भान साहू के साथ महिला साथी कोपे, पुंगी, सोमडे एक गोंडी विवाह गीत सुना रहे है :
मुकेमाडमी नीचे वेहा वो-
दिना लिड्पी से वेहा हो-
नेयेंड बाता व्यका यो...

Posted on: Mar 01, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BIRGALI CG GONDI SONG

नक्सलवाद को समाप्त करने की बात कर रहे हैं...

ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से देवकृष्ण पांडे जी बता रहे हैं पूरे भारत देश में जहाँ -जहाँ नक्सली गति है इस गति से कुछ न कुछ बहुत बड़ा कारण हो सकता है| र आज से प्रयास में जब प्रशासन गति विधियों को नही रोक पा रही हैं एक आम जनता ग्राम में रहने वाले छोटा मोटा किसान ये गति विधियों को रोकने में दिकत होने से भी रोकना चाहिए क्यूंकि नक्सलवाद ,पुलिस हो चाहे पगली का हो आम जनता का हो बिलकुल अमान्नीय व्यवहार हैं और बहुत से घरों ,परिवारों को कटिनाई साथ ही दुःख को सहना पड़ता हैं| इतना बड़ा दुःख और कटिनाइयों को सहते हुए जीना पड़ता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9111922720.

Posted on: Feb 04, 2022. Tags: BALRAMPUR FOR NAXLALITES PEACEES TALKS WADRASNAGAR

बिजली विभाग की कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही से लाइनमेन की जान गई

खेरवाड़, ब्लाक-अलीभागपुर, जिला-अलीभागपुर मध्यप्रदेश से प्रदीप बता रहे हैं दिनांक 9/8/2014 को कालू सिंह/पिता-सोमा विद्युत मण्डल में लाइनमेन के पद पर कार्य कर रहे थे| लाइट ठीक करते वक्त विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा हुई लापरवाही से बिजली चालू कर देने से लाइनमेन की मौत हो गई| मृतक के परिवार को अब तक कोई भी सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं की संबंधित नंबरों पर बात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द लाभ दिलाने की मदद करें| संपर्क नंबर एम.सी.ईटी.अधिकारी @8989983925, जिला कलेक्टर@9425188061.

Posted on: Feb 02, 2022. Tags: ALIBHAGPUR AMOUNT COMPENSATION MP PROBLEM

पारंपरिक खेती के बारे में जानकारी दे रहे है

पंचायत बिरगली (कलापारा), ब्लाक-बस्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से ऊँगी जी बस्तर की पारंपरिक कृषि के बारे में जानकारी दे रहे हैं|इनके गाँव में रशायनिक खाद का प्रयोग किए बिना ही अच्छी फसल प्राप्त करते है|फसलों में सिर्फ गोबर खाद का उपयोग कर धान, मड़ैया, कोदो, कुटकी, मक्का, जुड़नगा आदि फसलों को बोया जाता है|मड़ैया का उपयोग गर्मी में ज्यादा करते है इसका पेज बनाकर पीने से शरीर में तंडक बनी रहती है और यह शुगर लेवल को भी काम करता है|मुनगा भाजी और कोदो खून साफ करता है|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@

Posted on: Jan 17, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTANAR BASTAR CG HUNGI BIRGALI INFORMATION KALAPARA

स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार...स्वागत गीत-

शिवकुमार दीवेदी (पालि) जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से सीजी नेट के श्रोताओं को स्वागत गीत सुना रहे हैं:
स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार-
स्वीकार, बड़े भाग्य जो आप पधारे हमे सब कमल-
फल विधारे ,स्वाक्ष हृदय से कहते हैं हम-
स्वागत बारम्बार स्वागत स्वागत-
दया नहीं सहयोग चाहिए सहानुभूति और अवसर चाहिए-
जिससे पढ़ लिख देश कार्य हैं हम यही हमारा उपकार-
स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार...

Posted on: Jan 12, 2022. Tags: MP PALI RIVA SIVKUMAR DIVEDI SONG WELL-COME

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download