ऐसन जानत होले रे गोरिया तोर से दिल न लगाते...सादरी प्रेम गीत

झारखंड एवं उड़ीसा के आदिवासी समुदाय द्वारा बोले जाने वाली भाषा सादरी में प्रेम गीत सुना रहे हैं सुनील कुमार, मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार ) से :
ऐसन जानत होले रे गोरिया तोर से दिल न लगाते-
तोके में चाँद कहीं ,तोके मैं सूरज-
असरा में धोखा खाली, हाय हम बड़ी पछताली-
तोर से दिवाना भेली, दिल जब तोके देली-
जब से तोके पाली, दुनिया भूलाए गेली-
आज तोय काल्हे बतलाले-
अचके काले दगा देले-
मीठा मीठा बात बोली, सब भेद ले ले लूटी-
सोचली न बुझली हम सब कुछ तोके बता देली-
आज तोइ मोके भूल गेले-
आज के दोसर संग गेले...

Posted on: Jun 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : स्तनपान के फायदे

आकर्षक विज्ञापन एवं जानकारी के अभाव में माताएं अपने बच्चे को बोतल का दूध पिलाती हैं जो बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता हैं| माँ के दूध से बच्चे का मानसिक विकास अच्छा होता हैं .जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए .स्तनपान से पहले बच्चे को किसी प्रकार का कोई पेय या आहार नहीं देना चाहिए .छह महिने तक बच्चे को माँ के दूध पर रखना चाहिए .इस तरह माँ से एंटी बाॅडी बच्चे में चले जाने से संक्रमण से बचाव होता हैं स्तनपान करने वाले बच्चे बार बार बीमार नहीं पड़ते. माँ के दूध में कोलेस्ट्रम होता है जो बच्चे के लिए अमृत समान हैं .बच्चे को डेढ़ से दो साल तक जब तक माँ को दूध हो रहा हो कराना चाहिए | सुनील9308571702

Posted on: Jun 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : गुड़हल फूल के औषधीय गुण

गुडहल के फूल में विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है यह सांस संबन्‍धी तकलीफों को दूर करता हैं।गले के दर्द और कफ को भी इसका हर्बल टी सही करता है। गुडहल के फूलों से बालों को स्‍वस्‍थ बनाते है। इसे पानी में उबालकर लगाया जाता है जिससे बालों का झड़ना रुकता है। इसका प्रयोग केश तेल बनाने मे भी किया जाता है।गुडहल के पत्ते तथा फूलों को सुखाकर पीस लें। इस पावडर की एक चम्मच एक चम्मच मिश्री के साथ पानी से लेते रहने से स्मरण शक्ति तथा स्नायु शक्ति बढती है| गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर दूध के साथ एक एक चम्मच लेते रहने से रक्त की कमी दूर होती है! यदि चेहरे पर बहुत मुंहासे हो गए हैं तो लाल गुडहल की पत्‍तियों को पानी में उबाल कर पीस लें और उसमें शहद मिला कर त्‍वचा पर लगाएं |

Posted on: Jun 16, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

गांव-गांव में झूमे गायें, और बजाये ताली...खुशहाली गीत

सुनील कुमार ग्राम-मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार से एक खुशहाली गीत सुना रहे हैं :
हरियाली हैं खुशहाली, गांव-गांव में झूमे गायें-
और बजाये ताली. हो हो हो हो हो-
चूड़ी की खन-खन, पायल की छन-छन-
बैलो के गले में, बाजें टन-टन-
हैं रोज यहाँ इस दुनिया में, होली और दिवाली-
हो हो हो हो हो-बांसुरी की तान...
खान-पान, रस्म-रिवाज, सबके पास
बेहतर बनाए दुनिया को-हो हो हो हो-
सब ओर हो खुशहाली, हरियाली है खुशहाली...

Posted on: Jun 15, 2017. Tags: SONG Sunil Kumar VICTIMS REGISTER

गांव हमारा-गांव हमारा, गांव हमारा राज...आदिवासी जागरूकता गीत

पेसा कानून 1996-हमारा गांव हमारा राज पर आदिवासी जागरुकता गीत
सुनील कुमार, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुना रहे हैं:
गांव हमारा गांव हमारा ,गांव हमारा राज-
लोकतंत्र हैं हमारे क्षेत्र में और हैं स्वराज-
परंपरा संस्कृति की रक्षा करना हैं हमारा अधिकार-
स्थानिय विवादो को सुलझाना हैं हमारा अधिकार-
सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हैं हमारा अधिकार-
विकास योजनाओ की स्वकृति देना हैं हमारा अधिकार-
खनन के लिए लाइसेंस देना हैं हमारा अधिकार-
भूमि अधिग्रहण के मुद्दो पर हैं हमारा अधिकार-
गांव हमारा...

Posted on: Jun 15, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download