आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : स्तनपान के फायदे
आकर्षक विज्ञापन एवं जानकारी के अभाव में माताएं अपने बच्चे को बोतल का दूध पिलाती हैं जो बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता हैं| माँ के दूध से बच्चे का मानसिक विकास अच्छा होता हैं .जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना शुरू कर देना चाहिए .स्तनपान से पहले बच्चे को किसी प्रकार का कोई पेय या आहार नहीं देना चाहिए .छह महिने तक बच्चे को माँ के दूध पर रखना चाहिए .इस तरह माँ से एंटी बाॅडी बच्चे में चले जाने से संक्रमण से बचाव होता हैं स्तनपान करने वाले बच्चे बार बार बीमार नहीं पड़ते. माँ के दूध में कोलेस्ट्रम होता है जो बच्चे के लिए अमृत समान हैं .बच्चे को डेढ़ से दो साल तक जब तक माँ को दूध हो रहा हो कराना चाहिए | सुनील9308571702