आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : गुड़हल फूल के औषधीय गुण
गुडहल के फूल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है यह सांस संबन्धी तकलीफों को दूर करता हैं।गले के दर्द और कफ को भी इसका हर्बल टी सही करता है। गुडहल के फूलों से बालों को स्वस्थ बनाते है। इसे पानी में उबालकर लगाया जाता है जिससे बालों का झड़ना रुकता है। इसका प्रयोग केश तेल बनाने मे भी किया जाता है।गुडहल के पत्ते तथा फूलों को सुखाकर पीस लें। इस पावडर की एक चम्मच एक चम्मच मिश्री के साथ पानी से लेते रहने से स्मरण शक्ति तथा स्नायु शक्ति बढती है| गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर दूध के साथ एक एक चम्मच लेते रहने से रक्त की कमी दूर होती है! यदि चेहरे पर बहुत मुंहासे हो गए हैं तो लाल गुडहल की पत्तियों को पानी में उबाल कर पीस लें और उसमें शहद मिला कर त्वचा पर लगाएं |