रोड नही होने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत हो रहा है मदद करें

ग्राम: सीतारामपुरम, मंडल: मंडल:बुर्गमपहाड़, जिला:भद्रद्री-कोत्तागुडेम,राज्य : तेलंगाना से सत्यवती बता रही हैं की गांव में रोड नही है।जिसके कारण अस्पताल जाने के लिए 20 किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है।इसलिए आने जाने में बहुत दिक्कत हो रहा है। इसलिए सीजीनेट साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियो से बात करके रोड बनवाने में मदद करें। जिल्ला कलेक्टर नंबर:9392997100
संपर्क नंबर :7893778321.—————————————————————————————————————Village: Sitaramapuram, Mandal: Burgampahad, District: Bhadradri-Kothagudem, State: Telangana, Satyavati is telling that there is no road in the village. Because of which she has to walk 20 kilometers to reach the hospital. There is a problem. That’s why CGNET is requesting the friends to talk to the officials and help in getting the road constructed. District Collector Number:9392997100
Contact Number :7893778321.————————————————————————————————————-గ్రామం: సీతారామపురం, మండలం: బూర్గంపహాడ్, జిల్లా: భద్రాద్రి-కొత్తగూడెం, రాష్ట్రం: తెలంగాణ, గ్రామానికి రహదారి లేదని సత్యవతి చెబుతోంది.దీని వల్ల ఆసుపత్రికి వెళ్లడానికి 20 కిలోమీటర్లు నడవాలి. సమస్య ఉంది. అందుకే అధికారులతో మాట్లాడి రోడ్డు నిర్మాణానికి సహకరించాలని CGNET మిత్రులను అభ్యర్థిస్తోంది. జిల్లా కలెక్టర్ నంబర్:9392997100
సంప్రదింపు నంబర్ :7893778321.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BHADRADRI-KOTHAGUDEM BULTOO BURGAMPAHAD GONDI PROBLEM RADIO ROAD TELANGANA VALASA

गांव में रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-

मंतूराम बैंजाम, ग्राम पंचायत वाहनपुर, ब्लॉक बास्तानार जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी लोग कच्ची रास्ते से आना जाना करते है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत दर्ज किए थे, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के गांव में रोड बनवाने में मदद करें ताकि गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके । संपर्क नंबर@7970183130, सीईओ@7025248159.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD

हमारे गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है अधिकारीयों को बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या म

ग्राम पंचायत-कटेनार,चापेपारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला बता रही है कि उनके गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है वहां के महिलाओ को 1.किमी.दुर नाला का पानी लाना पड़ता हैं|दो साल से ग्रामीणों बोर के लिए सरकार से मांग कर रहे है पर सरकारी ने कुछ नहीं कर रही| इसीलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे| संपर्क नंबर@8103683473. सरपंच@9399311762. सचिव@9479278597.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG CHAPA DARBHA KATENAAR PARA PROBLEM WATER

गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अँधेरे में रहना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-केसापुर, मांझीपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विजय कुमार बता हरे हैं उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है| वहाँ के ग्रामीणों को अँधेरा में रहना पड़ता है| स्कूली बच्चें को रात में बहुत दिक्कतों को सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक नहीं लगा है| इस लिए वे लोग परेशान हो कर सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दिए गयें नंबर पर बात कर के गांव में बिजली लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@8102312394, सरपंच@9479052167, सचिव@7828499714.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA LIGHT PROBLEM

हमारे गांव में पुल की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम-बंडापारा, पंचायत-चीतापुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से दशरत कश्यप बता रहे हैं उनके गाँव में पुलिया नहीं बना है, वहाँ के लोग नदी मे पथर बिछा के आगमन करते है| बहुत परेशानी होती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किए है, लेकीन अभी तक गाँव में पुल नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने मे मदद करें: सरपंच@9407669833, सचिव@9406109008, संपर्क नंबर@9406109008.

Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG DAM DARBHA PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download