उपकार का बदला उपकार...कहानी

मालीघाट, जिला-मुज्जफरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक कहानी सुना रहे हैं. बहुत समय पहले की बात है एक बार जंगल में शेर के पैर में काँटा चुभा था जिसे वह निकाल नहीं पाया और उसने काफी प्रयास कर एक गडरिये की मदद ली और काँटा निकाला। एक बार राजा के घर में चोरी हुआ जिसका शक गडरिये पर गया और उसे दंड स्वरूप उसी जंगली शेर के सामने डाला गया जिससे वो उसे खा जाये लेकिन उस शेर को गडरिये का किया हुआ अहसान याद था और उसने गडरिये से अच्छा बर्ताव किया और यह देखकर राजा ने भी उसे छोड़ दिया इस तरह से उपकार का बदला उपकार से चुकाया| इससे हमे सीख मिलती है कि हम आपस में अच्छा व्यवहार कर सुंदर समाज बना सकते हैं | सुनील कुमार@9308571702

Posted on: Sep 14, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

Impact: Our water problem got resolved after reporting on CGnet Swara...

जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बता रहे है कि उनके यहां मोटर पम्प खराब हो गया था जिसको लेकर वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियो तक समस्या से अवगत कराया था लेकिन कोई हल नही निकला और वार्ड के लोगो को पीने के पानी की समस्या हो रही थी उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता शेलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सीजीनेट में सन्देश रिकार्ड कराया गया और जब उसके बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों के द्वारा दबाव बनाया गया जिसके बाद समस्या का निराकरण हो गया, सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड का परिणाम यह रहा की अब वार्ड के लोगो को स्व्च्छ पेयजल मिल रहा है वे वार्ड के लोगो द्वारा सीजीनेट की टीम के इस प्रयास के कारण बहुत बहुत धन्यवाद दे रहे है...सुनील@9308571702

Posted on: Sep 05, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER WATER

विकास, रफ़्तार, तरक्की चीख रहा है, पुकार रहा है पानी पानी...कविता

आम गोला, जिला-मुजफ्फपुर (बिहार) से कलाकार साहित्यक दिनेश प्रसाद देश में हो रहे जल सकंट को लेकर बात कर रहे है:
विकास,रफ़्तार, तरक्की चीख रहा है, पुकार रहा है पानी पानी-
गोया हुकूमत निज़ाम, श्रम की आचल ओढे, हुआ जा रहा है पानी, पानी-
यु तो कुदरती हक़ है, दरकार भी है, तभी तो अवाम मांग रहा है पानी,पानी-
गोया चुल्लू भर पानी ही तो चाहिए, डूबने इतराने खातिर-
सुख रही है द्र्बेमान की जड़े, हर तरफ धूल धूसर है, बस हज़ार बरस की दुआ ना देना दादी नानी...

Posted on: Sep 01, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

पानी का संकट : यदि समाज पूर्वजों द्वारा दिखाए रास्ते पर चले तो स्थितियां सम्भाली जा सकती हैं...

ग्राम-मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार अनुपम मिश्र के पानी पर किए गए कार्य के महत्व को बता रहे हैं. प्रसिद्ध जल वैज्ञानिक अनुपम मिश्र जीवन भर जल संरक्षण के लिए प्रयत्नशील रहे हैं. मिश्र ने बड़ते जल संकट को देखते हुए कहा था कि अगर जल संचित करने में ध्यान नहीं दिया गया तो अगली लड़ाई पानी के लिए ही होगी इससे मानव सभ्यता का विनाश संभव है यदि समाज पूर्वजो द्वारा दिखाए रास्ते पर चले तो स्थितियां सम्भाली जा सकती हैं. वे इस माह प्रकाशित एक पत्रिका के विशेषांक के बारे में बता रहे हैं जिसमे अनुपम मिश्र के कार्य पर लेख लिखे गए हैं. वे सभी सीजीनेट श्रोताओं से यह आग्रह कर रहे हैं कि आप अपने अच्छे पुस्तकालय विकसित करें और ऐसी पुस्तकों का संग्रह करें...सुनील@9308571702

Posted on: Aug 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

गर्म हवाओं के झोंके हैं अच्छे दिन, सचमुच धोखे ही धोखे हैं अच्छे दिन...गजल-

मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार महेश कटारे सुगम की गजल सुना रहे है:
गर्म हवाओं के झोंके हैं अच्छे दिन-
सचमुच धोखे ही धोखे हैं अच्छे दिन-
बढ़ी कीमतों से रातों की नींद उड़ी-
देख देख कर सब चोंके हैं अच्छे दिन-
अच्छे दिन आएं न आएं क्या मतलब-
सत्ता पाने के मौके हैं अच्छे दिन-
चमकदार वादों रंगों से पुते हुए-
सुन्दर से खाली खोके हैं अच्छे दिन-
क्या बतलाये सुगम खबर तो सबको है-
किसने आने से रोके हैं अच्छे दिन...

Posted on: Aug 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download