पानी का संकट : यदि समाज पूर्वजों द्वारा दिखाए रास्ते पर चले तो स्थितियां सम्भाली जा सकती हैं...
ग्राम-मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार अनुपम मिश्र के पानी पर किए गए कार्य के महत्व को बता रहे हैं. प्रसिद्ध जल वैज्ञानिक अनुपम मिश्र जीवन भर जल संरक्षण के लिए प्रयत्नशील रहे हैं. मिश्र ने बड़ते जल संकट को देखते हुए कहा था कि अगर जल संचित करने में ध्यान नहीं दिया गया तो अगली लड़ाई पानी के लिए ही होगी इससे मानव सभ्यता का विनाश संभव है यदि समाज पूर्वजो द्वारा दिखाए रास्ते पर चले तो स्थितियां सम्भाली जा सकती हैं. वे इस माह प्रकाशित एक पत्रिका के विशेषांक के बारे में बता रहे हैं जिसमे अनुपम मिश्र के कार्य पर लेख लिखे गए हैं. वे सभी सीजीनेट श्रोताओं से यह आग्रह कर रहे हैं कि आप अपने अच्छे पुस्तकालय विकसित करें और ऐसी पुस्तकों का संग्रह करें...सुनील@9308571702