हरदी चढ़ाउ सिआ के तेल चढ़ाउ हे...बिहार से वज्जिका भाषा में हल्दी विवाह गीत
सुनील कुमार मालीघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) से वज्जिका भाषा में हल्दी विवाह गीत सुना रहे हैं:
हरदी चढ़ाउ सिआ के तेल चढ़ाउ हे-
बन्नी के गोर देहिआ खूब दमकाउ हे-
बन्नी हमार हए चान के टूकड़ा-
फूल जइसन हए बन्नी के मुखरा-
मुँह सम्हारू सखी हरदी लगाउ हे-
बन्नी के बांह जइसे फूल के डाढ़ी-
गमे गमे बहिआ पर हरदी चढ़ाऊ हे...
Posted on: Sep 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
चलो हो काका, चलो हो काका...स्वच्छता गीत-
मालीघाट, जिला मुज्जफरपुर,( बिहार) से सुनील कुमार स्वच्छता से सम्बन्धित गीत सुना रहे है:
चलो हो काका चलो हो काकी, हाथ से हाथ मिलाइके-
दुनिया जाने तू भ जाना, महिमा साफ सफाई के-
दुनिया जाने तू भ जाना, महिमा साफ सफाई के-
तन से स्वच्छ रहेता मनवा, मोर मयूर से नाचेला-
जीवन से भागे अंधियारा, जग मग ज्योत जगावेला-
रोग राग सब दूर रहेला, बच बो जग हसाई के-
दुनिया जाने तू भी जाना, महिमा साफ़ सफाई के-
डायरिया, मलेरिया, पेचिस के भूत न आई जानी के-
आस पास के मिल के बनाई, साफ़ सफाई पानी की-
महकी जीवन की बगिया भी, मोल जे जनयु सफाई के-
दुनिया जाने तू भ जाना, महिमा साफ सफाई के-
दुनिया जाने तू भ जाना, महिमा साफ सफाई के...
Posted on: Sep 30, 2017. Tags: KUMAR SONG SUNIL VICTIMS REGISTER
स्वागत है श्रीमान हमारे गाँव में...स्वागत गीत-
मालीघाट, जिला-मुज़फ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक स्वागत गीत सुना रहे हैं:
स्वागत है श्रीमान हमारे गाँव में-
है सच्चे इंसान हमारे गाँव में-
सबके मन में प्यार अनोखा पलता है-
असुरो पर मुस्कान हमारे गाँव में-
काबा- काशी में कोई भी भेद नहीं-
दोनों का सम्मान हमारे गाँव में-
पर्वो का उल्लास नया जीवन देता-
स्वाद भरे पकवान हमारे गाँव में-
यहाँ नीम वट पीपल पूजे जाते है-
संस्कृती की पहचान हमारे गाँव में-
अब न अंध विस्वाश अँधेरा फैलाते-
जोती बिखरे ज्ञान हमारे गाँव में-
तुलसी सूर्य का बीज यही मिल जाएगे-
रोक पोप का सो यहाँ नहीं है पर-
लोक धुनों की तान हमारे गाँव में...
Posted on: Sep 15, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
शासन का चक्रव्यूह...कहानी-
हस्तिनापुर राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था| भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए राजा ने आदेश दिया कि भ्रष्टाचारियों को बिजली के खम्भों पर लटकाकर फाँसी की सजा दी जाये| फाँसी वाले दिन सुबह-सुबह लोगो ने देखा कि बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं तब आपस में चर्चा करने के बाद लोगो ने फैसला लिया कि महराज से मिलकर उखड़े खंभे की शिकायत की जाये.
राजभवन में आम जनता से बिजली के खंभे गिरे हुए की बात सुनने पर राजा साहब ने फौरन महामंत्री को बुलाया |इंजीनियर ने कहा कि अभी चक्रवात आने वाला था जो बिजली के खंभे से होकर भूमंडल मे जाकर पूरी पृथ्वी को नष्ट कर देती. इंजीनियर के इस फैसले को सुन सभी लोगो ने कहा चलो अच्छा हुआ भ्रष्टाचारियों की जान बच गई. सुनील कुमार@7250447165
Posted on: Sep 14, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
अनाथ, असहाय, कुष्ठ व एड्स रोग से पीड़ित छोटे बच्चों के लिए सरकार की आर्थिक मदद योजना...
सुनील कुमार बिहार सरकार की परवरिश योजना के बारे में जानकारी दे रहे है, योजना के तहत शून्य से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्रतिमाह 900 रूपये एवं 06 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को प्रतिमाह 1100 रूपये का अनुदान दिया जाता हैं. इस अनुदान राशि के लिए अनाथ व बेसहारा बच्चों को अपने साथ रखने वाले संबंधी अथवा रिश्तेदार एवं एचआइवी व कुष्ठ रोग से ग्रस्त बच्चों के माता- पिता आवेदन दे सकते है विहित प्रपत्रों में आवेदन के साथ बीपीएल सूची में शामिल होने अथवा वार्षिक आय से संबंधित सक्षम पदाधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है. एचआइवी व एड्स मामले में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं हैं. सुनील@9308571702