शासन का चक्रव्यूह...कहानी-
हस्तिनापुर राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था| भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए राजा ने आदेश दिया कि भ्रष्टाचारियों को बिजली के खम्भों पर लटकाकर फाँसी की सजा दी जाये| फाँसी वाले दिन सुबह-सुबह लोगो ने देखा कि बिजली के खंभे गिरे पड़े हैं तब आपस में चर्चा करने के बाद लोगो ने फैसला लिया कि महराज से मिलकर उखड़े खंभे की शिकायत की जाये.
राजभवन में आम जनता से बिजली के खंभे गिरे हुए की बात सुनने पर राजा साहब ने फौरन महामंत्री को बुलाया |इंजीनियर ने कहा कि अभी चक्रवात आने वाला था जो बिजली के खंभे से होकर भूमंडल मे जाकर पूरी पृथ्वी को नष्ट कर देती. इंजीनियर के इस फैसले को सुन सभी लोगो ने कहा चलो अच्छा हुआ भ्रष्टाचारियों की जान बच गई. सुनील कुमार@7250447165