रोड नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ग्राम उल्लानूर, पंचायत कुतुर, मंडल पलवांचा, जिला भद्रादि कोठागुडेम तेलंगाना से पांडू जी बता रहे हैं उनके गांव में 10 परिवार हैं जो छत्तीसगढ़ से आए हैं और वहां रोड का समस्या है लोगों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है रास्ते में पानी इकटा हो जाता है। मोटरसाइकिल साइकिल नहीं चल पाती है। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में बात रखी है लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है इसलिए सीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके।फॉरेस्ट विभाग:9440810085, तहसीलदार:9392919734, संपर्क नंबर:8328106935.
Posted on: Nov 03, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO KOTHAGUDEM PALWANCHA PROBLEM RADIO ROAD TELANGANA VALASA
पट्टा नहीं होने के कारण गांव में कोई खेती नहीं कर पा रहे हैं, कृपया मदद करें
रवि कल्मो, ग्राम गंगा मतली, पंचायत गटूमला, मंडल+जिला भद्रादि कोठागुड़ेम तेलंगाना से बता रहे हैं 26 परिवार है। वहां हर घर में 4 5 एकड़ जमीन है उनका पट्टा नहीं मिला है। वे लोग को आदिवासी समाज के नहीं मानते है। और गांव में जिनका पट्टा हैं वहीं लोग खेती कर सकते हैं। पट्टा नहीं होने के कारण फॉरिस्ट विभाग वाले जमीन ले लिए हैं वे लोग छत्तीसगढ़ से आए है। किसी का राशन कार्ड बना हैं किसी का नहीं बन पाया है। तहसीलदार:9392919730, फॉरेस्ट विभाग:9440810085, संपर्क नंबर:7067248313.
Posted on: Nov 03, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO KOTHAGUDEM LAND PROBLEM RADIO TELANGANA VALASA
फॉरेस्ट विभाग वाले गांव में खेती करने नहीं देते हैं, कृपया मदद करें
ग्राम कामाराम, मंडल ताड़वाई, जिला मुलुगु तेलंगाना से आयतु जी बता रहे हैं इनके गाँव में 25 परिवार रहते हैं 25 साल लगभगपीपीपी हो रहा है जब सलवा जुडूम हुआ था। तब से आए हैं और खेती कर रहे हैं। खेत में जब हल लेके जाते हैं, तो फॉरेस्ट वाले मना करते हैं। उनको
मदद की जरूरत होता है तो विधायक जी से मदत लेते हैं ITDA कलेक्टर मो. 7995088365 पीडित व्यक्ति मो. 901486452.
Posted on: Nov 02, 2022. Tags: BULTOO LAND MULUGU PROBLEM RADIO TADWAI TELANGANA VALASA
गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें
ग्राम खामाराम पंचायत ताड़वाई जिला मुलुगु तेलंगाना से आयतु जी बता रहे हैं, वहां पानी का बहुत दिक्कत होता है। पानी जल्दी से नहीं निकलता है गर्मी के दिनों में, दूसरे से लाना पड़ता है।500 मीटर के आस पास जाना पड़ता है। बोर लग जायगा तो 25 घर को पीने का पानी की सुविधा हो जायगा। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं लेकीन फॉरेस्ट विभाग वाले बोर के लिए मना कर रहे हैं कृपया मदद करें। सरपंच मो. 9493260690. ITDA कलेक्टर मो. 7995088365 पीडित व्यक्ति मो. 9014864854.
Posted on: Nov 02, 2022. Tags: BULTOO MULUGU PROBLEM RADIO TADWAI TELANGANA VALASA WATER
रोड नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें
ग्राम कमाखाम पंचायत आडवई, मंडल ताड़वाई, जिला मुलुगु तेलंगाना से आयतु जी बता रहे हैं। वहां रोड की बहुत समस्याएं होता है। रात को कहीं काम से निकलना बहुत दिक्कत होता है। सायकल या बाइक भी नहीं चल पाता है। यहा पे पूरे 25 घर है जोकि सलवा जुडूम के समय आके बसे हैं और वहा पे आके अपना जीवन यापन कर रहे हैं ITDA कलेक्टर मो. 7995088365 पीडित व्यक्ति मो. 9014864854